SSC CGL Exam 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर तक, एग्जाम पैटर्न, पेपर और प्रश्नों की संख्या के साथ मार्किंग स्कीम जानें  

SSC CGL Admit Card 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से किया जाना है. यह परीक्षा सीबीटी मोड में उन सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC CGL Exam 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर तक
नई दिल्ली:

SSC CGL Exam 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 9 सितंबर से होने वाली एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. आयोग द्वारा विभिन्न रीजन के अनुसार उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड अपने संबंधित रीजन के लिए एसएससी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना पड़ सकता है.

मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की जाएगी नौकरी, नियुक्ति निरस्त करने का निर्देश जारी

एसएससी सीजीएल एग्जाम 2024 पैटर्न

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जाना है. यह परीक्षा सीबीटी मोड में एक घंटे के लिए आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा उन सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है, जिन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन किया है. परीक्षा पैटर्न की बात करें तो टियर 1 परीक्षा में चार सेक्शन- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन होंगे.

200 अंकों के लिए होंगे 100 प्रश्न

प्रत्येक सेक्शन में 25 प्रश्न होंगे. प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय होंगे. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों लैंग्वेज में होंगे.

BPSC 70th Notification: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर में होगा जारी, अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

एसएससी सीजीएल एग्जाम 2024 मार्किंग स्कीम 

एसएससी सीजीएल टियर I परीक्षा में 100 एमसीक्यू वाले प्रश्न होंगे. जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से 25-25 अंकों के कुल 100 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के लिए होगा. सही उत्तर देने पर दो अंक जबकि गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काट लिए जाएंगे. 

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: नागा साधु के बारे में क्या जानते हैं विदेशी? सुनिए France की महिला की जुबानी
Topics mentioned in this article