SSC CGL Result 2024 Date: एसएससी सीजीएल टियर I रिजल्ट, इसी महीने के अंत तक संभव, जानें लेटेस्ट अपडेट 

SSC CGL Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा. एसएससी सीजीएल टियर I रिजल्ट 2024 अक्टूबर के अंत तक जारी होने की उम्मीद है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SSC CGL Result 2024 Date: एसएससी सीजीएल टियर I रिजल्ट
नई दिल्ली:

SSC CGL Tier 1 Result on October End: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा दे चुके उम्मीदवार बेसब्री से एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे हैं. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणामों की घोषणा करेगा. एसएससी सीजीएल टियर I रिजल्ट 2024 अक्टूबर के अंत तक जारी होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिवाली से पहले-पहले इसे जारी किए जाने की उम्मीद है. पिछले रुझानों के आधार पर उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2024 को रिजल्ट के घोषित किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं. 

यह राज्य है IAS का गढ़, जिसने दिए देश को सबसे ज्यादा  IAS, IPS ऑफिसर

जैसे ही आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2024 घोषित किया जाएगा, उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से इसकी जांच कर सकेंगे. एसएससी सीजीएल टियर 1 स्कोरकार्ड की जांच और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा. हालांकि आयोग ने रिजल्ट जारी करने की सटीक तारीख की घोषणा नहीं की गई है.  

NTPC Recruitment 2024: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, नई डेडलाइन यहां देखें

आयोग ने 3 अक्टूबर को एसएससी सीजीएल टियर 1 प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी, जिसपर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को 8 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. आयोग उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद एसएससी सीजीएल टियर 1 फाइनल आंसर-की जारी करेगा. फाइनल आंसर-की के साथ ही रिजल्ट के जारी होने की उम्मीद है.

17 हजार से अधिक पद

एसएससी सीजीएल 2024 टियर I परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया गया था. परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हुई थी, जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था. एसएससी सीजीएल 2024 टियर I परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही टियर II परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे. आयोग रिजल्ट जारी होने के बाद टियर II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग कुल 17,727 पदों को भरेगा.

एसएससी सीजीएल 2024 टियर I रिजल्ट कैसे चेक करें (How to Check SSC CGL Result 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर लेटेस्ट न्यूज सेक्शन पर जाएं. 

  • यहां SSC CGL टियर I रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के सथ ही एसएससी सीजीएल रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब इसे देखें और डाउनलोड करें. 

  • अंत में भविष्य के संदर्भों के लिए इसका प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में Yogi Cabinet की बैठक आज, प्रदेश को कई योजनाओं की मिलेगी सौगात | Prayagraj | UP News