SSC CGL Answer Key 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर-की लिंक अभी तक नहीं हुआ एक्टिव, अभ्यर्थी हुए परेशान, एसएससी ने बताई ये वजह 

SSC CGL Answer Key 2024: एसएससी ने सीजीएल टियर 1 का आंसर-की 3 अक्टूबर को जारी किया है, लेकिन लिंक अभी तक एक्टिव नहीं हुआ है. इसकी वजह से उम्मीदवारों को खूब परेशानी हो रही है, जिसे देखते हुए...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC CGL Answer Key 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर-की लिंक अभी तक नहीं हुआ एक्टिव
नई दिल्ली:

SSC CGL Tier 1 Answer Key 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर-1 आंसर-की जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2024 टियर 1 की परीक्षा में भाग लिया है, वे प्रोविजनल आंसर-की एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं. एसएससी ने लिंक जारी तो किया है, लेकिन वह अभी खुल नहीं रहा है. इस संबंध में एक संदेश आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर स्क्रॉल कर रहा है. इसमें लिखा है, ''टेक्निकल डिफिकल्ट के चलते हम वर्तमान में सीजीएलई 2024 आंसर-की चैलेंज के लिए लिंक खोलने में असरम्थ हैं. कृपया कुछ समय बाद प्रयास करें.'' SSC CGL Tier 1 Answer Key 2024: डायरेक्ट लिंक

एसएससी ने उम्मीदवारों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल एड्रेस जारी किया है. अगर कोई उम्मीदवार आंसर-की या अन्य के संबंध में कोई पूछताछ करना चाहता है या फिर सहायता चाहता है तो वह एसएससी हेल्पडेस्क पर ई-मेल- helpdesk-ssc@ssc.nic.in या टोल फ्री नंबर 1800-309-3063 पर कॉल कर सकता है. 

ऑब्जेक्शन दर्ज करने 

यदि कोई उम्मीदवार एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर-की से संतुष्ट नहीं है, वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. आपत्ति  3 अक्टूबर, 2024 (शाम 6 बजे) से 6 अक्टूबर, 2024 (शाम 6 बजे) तक दर्ज किया जा सकता है. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये प्रति प्रश्न या उत्तर का भुगतान करना होगा. 6 अक्टूबर, 2024 को शाम 6 बजे के बाद प्राप्त आपत्तियां स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Advertisement

9 सितंबर से 26 सितंबर को हुई थी परीक्षा

एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत अंक की जरूरत है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से लगभग 17727 रिक्तियों को भरा जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!
Topics mentioned in this article