SSC CGL 2024 Result: एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम का रिजल्ट जारी,18,174 उम्मीदवार हुए पास

SSC CGL 2024 Result: एसएससी ने सीजीएल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

SSC CGL 2024 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. जनवरी में SSC CGL 2024 टियर 2 परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद रिजल्ट लिंक एक्टिव हो चुका है. 

इतने उम्मीदवार इस बार हुए सफल

SSC CGL टियर 2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. टियर 1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र थे. SSC CGL टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी. टियर 1 परीक्षा के परिणाम 5 दिसंबर, 2024 को घोषित किए गए थे. SSC CGL 2024 का अंतिम परिणाम टियर 1 और टियर 2 दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर आधारित है. SSC CGL 2024 परीक्षा में कुल 18,174 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं.

SSC CGL 2024 Result: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
  • CGL परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ें-AIIMS INICET Registration: एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

Advertisement

 सीजीएल के जरिए यहां होगी भर्ती

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा भारत सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के साथ-साथ अलग-अलग संवैधानिक निकायों, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है. पद आवंटन योग्यता और वरीयता के आधार पर होता है, जैसा कि परीक्षा नोटिस में बताया गया है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के निराधार आरोपों को भारत ने सिरे से किया खारिज | Breaking News