SSC CGL टियर-II फाइनल रिजल्ट घोषित, टॉपर लिस्ट और पास पर्सेंटेज Direct Link से करें चेक 

SSC CGL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर-II 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
SSC CGL का फाइनल रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

SSC CGL Tier-II Final Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीजीएल टियर-II 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2023 (टियर-II) दी है, वे फाइनल रिजल्ट एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं. टियर-I परिणामों की घोषणा के बाद टियर-II परीक्षा का आयोजन होता है. बता दें कि एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट 19 सितंबर 2023 को जारी किया गया था. टियर-II परीक्षा 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर को आयोजित की गई थी. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में हुई थी. 

SSC CGL Tier-II Final Result 2023: डायरेक्ट लिंक

एग्जाम गाइडलाइन्स के अनुसार टियर-II परीक्षा के पेपर-I के सेक्शन-I और सेक्शन-II में कुल प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवारों को सेक्शन-III यानी कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट (CKT) मॉड्यूल और डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) के मूल्यांकन के लिए सांख्यिकीय अन्वेषक (SI) ग्रेड- II के सभी पदों को छोड़कर शॉर्टलिस्ट किया गया है. जो उम्मीदवार सेक्शन-I + सेक्शन-II में उत्तीर्ण नहीं हुए, वे सेक्शन-III के मूल्यांकन के लिए पात्र नहीं थे.

SSC GD Constable 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 75,768 पदों के लिए आवेदन शुरू 

आयोग के नोटिस के अनुसार, टियर II में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से विकल्प-सह-वरीयता ऑनलाइन एकत्र की गई थी. अपनी प्राथमिकताएं ऑनलाइन प्रस्तुत करने वाले कुल 52092 उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए माना जाता है.

एसएससी सीजीएल टियर-II फाइनल परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पेपर-I, सेक्शन -III मॉड्यूल यानी कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट और मॉड्यूल-II यानी डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) को उत्तीर्ण करना बेहद जरूरी है. मॉड्यूल-I और मॉड्यूल-II क्वालिफाइंग नेचर के हैं.

UPPSC Recruitment 2023: यूपी में स्टाफ नर्स यूनानी भर्ती का नोटिफिकेशन, इस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

पास प्रतिशत की बात करें तो पेपर-I के सेक्शन-I, सेक्शन-II और सेक्शन-III के मॉड्यूल-I और टियर-II परीक्षा के पेपर-II और पेपर-III में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत, ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत और अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत अंक लाने होंगे. 

एसएससी सीजीएल टियर-III फाइनल रिजल्ट कैसे चेक करें |  How to check SSC CGL Final Result 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर 'कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2023 टियर-II फाइनल रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा. 

  • अब रिजल्ट चेक करें और प्रिंटआउट निकाल कर संभाल कर रखें.

SBI CBO Vacancies 2023: एसबीआई बंपर वैकेंसी, 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, जानें फुल डिटेल्स

Advertisement
Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'
Topics mentioned in this article