SSC CGL 2023 रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तारीख, डायरेक्ट लिंक से फटाफट भर दें फॉर्म, नहीं तो विंडो हो जाएगी बंद

SSC CGL 2023: आज एसएससी सीजीएल 2023 यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक इसके लिए अप्लाई नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
SSC CGL 2023 रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तारीख
नई दिल्ली:

SSC CGL 2023 registration last date 2023: आज एसएससी सीजीएल 2023 यानी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक एसएससी सीजीएल 2023 के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि एसएससी सीजीएल एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का मौका भी उम्मीदवारों को मिलेगा. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 और 11 मई को खुली रहेगी, जिसे उम्मीदवार अपने फॉर्म में जरूरी सुधार या बदलाव कर सकेंगे. 

SSC CGL 2023 Notification

SSC CGL 2023 Direct link

SSC CGL 2023: सिलेक्शन प्रोसेस

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों और विभिन्न संवैधानिक निकायों/सांविधिक निकायों/न्यायाधिकरणों आदि में समूह 'बी' और समूह 'सी' के विभिन्न पदों को भरने के लिए कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन आयोजित करेगा. 

Banking Job: इस बैंक में निकली है बड़ी नौकरी, स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 677 पदों के लिए तुरंत करें Apply

Advertisement

SSC CGL 2023: रिक्तियों की संख्या

आयोग ने इस वर्ष के लिए लगभग 7,500 अस्थायी रिक्तियों को अधिसूचित किया गया है. 

SSC CGL 2023: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

इस भर्ती के लिए न्यूनतम योग्यता बैचलर डिग्री है. पोस्ट-वाइज योग्यता अलग-अलग दी गई हैं, जिसे उम्मीदवार नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं. एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग है. इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 30 साल है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 12 हजार से अधिक पदों के लिए विज्ञापन जारी, जाने कब से भरे जाएंगे फॉर्म

Advertisement

SSC CGL 2023: एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं महिला उम्मीदवार, एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक वर्ग के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस नहीं देना होगा. एसएससी सीजीएल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में शुल्क जमा करना होगा. 

Advertisement

SSC CGL 2023: एसएससी सीजीएल परीक्षा 

एसएससी सीजीएल 2023 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. यह परीक्षा दो टियर में होगी-टियर-I और टियर-II. मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के टियर-II में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. एसएससी सीजीएल 2023 टियर-1 सीबीटी परीक्षा 14 जुलाई से 27 जुलाई तक  आयोजित की जाएगी. जबकि टियर II परीक्षा की तिथि की घोषणा आयोग द्वारा बाद में की जाएगी. टियर II परीक्षा वर्णानात्मक होगी. 

Sarkari Naukri: शिक्षक के 3 हजार से अधिक पदों पर अप्लाई करने की आज है लास्ट डेट, तुरंत कर दें Apply

एसएससी सीजीएल के लिए ऐसे करें आवेदन | How to apply for SSC CGL 2023 

1.सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

3.पोर्टल पर लॉग इन करें और एसएससी सीजीएल 2023 के लिए आवेदन करें.

4.अब दस्तावेज़ अपलोड कर, शुल्क का भुगतान करें. 

5.अंत में सभी जानकारियों को चेक करने के बाद फॉर्म जमा कर दें. 

Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: टैरिफ पर क्यों है ट्रंप का इतना जोर, कहां कितने-कितने घाटे में है America? | India