SSC CGL 2022 टियर 1 की सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा शुरू, थर्ड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे 

SSC CGL 2022 tier 1 exam: एसएससी सीजीएल 2022 टियर 1 की परीक्षा आज सुबह 9 बजे से देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गई है. यह परीक्षा चार शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
SSC CGL 2022 टियर 1 की सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा शुरू
नई दिल्ली:

SSC CGL 2022 tier 1 exam: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2022 आज सुबह 9 बजे से देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू कर दी है. यह परीक्षा चार शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. परीक्षा की अविध एक घंटे की है. आज के पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक थी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा थोड़ी ही देर में यानी सुबह 11.45 बजे शुरू होने वाली है. सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11.45 बजे से शुरू होकर 12.45 बजे तक चलेगी. वहीं थर्ड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 3.30 बजे तक चलेगी. अंतिम शिफ्ट या फिर कहें कि चौथे शिफ्ट की परीक्षा शाम 5.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक चलेगी. एसएससी सीजीएल  (SSC CGL) टियर 1 परीक्षा 2022 कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा आज से शुरू होकर 13 दिसंबर 2022 तक चलेगी. 

IBPS Recruitment 2022: आईबीपीएस में वॉक-इन-इंटरव्यू से भरे जाएंगे प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद,  इंटरव्यू 14 दिसंबर को

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. इस परीक्षा में जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न 50 अंकों के लिए होंगे. इसमें इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन को छोड़कर प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक काट लिए जाएंगे. 

Advertisement

DU PG Admission 2022: पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू होगी

Advertisement

कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 के जरिए 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां करेगा. ये भर्तियां सरकारी विभागों में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर और असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर सहित ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर की जाएंगी.

Advertisement

Symbiosis नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट का एडमिट कार्ड इस डेट को होगा जारी, Downloading के समय रखें इन बातों का ध्यान  

Advertisement

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के आज समाप्त होने के बाद कई कोचिंग संस्थानों द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा का विश्लेषण किया जाएगा. एसएससी सीजीएल परीक्षा एनालिसिस 2022 सभी चार पारियों के लिए होगा. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा एनालिसिस 2022 सभी पालियों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया के आधार पर तैयार किया जाएगा. एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा एनालिसिस की मदद से, उम्मीदवार अगले शिफ्टों का अंदाजा लगा सकते हैं.


 

Featured Video Of The Day
Turkey के Ski Resort में भीषण आग, 66 की मौत | और बढ़ रही है California के जंगलों की आग | Los Angeles