Railway Recruitment 2023: रेलवे में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है. इंडियन रेलवे ने बंपर नौकरी निकाली है. साउथ वेस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस के 900 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. रेलवे में अपरेंटिस की नौकरी के लिए 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां दक्षिण पश्चिम रेलवे के डिवीजनों/वर्कशॉप/यूनिटों में दिए गए ट्रेडों में ट्रेनिंग के हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन केवल आरआरसी/एसडब्ल्यूआर/यूबीएल वेबसाइट यानी www.rrchubli.in पर ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं. रेलवे की इस नौकरी के लिए उम्मीदवार 2 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
Railway Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 3 जुलाई 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 2 अगस्त 2023 तक
Railway Recruitment 2023: भर्ती की डिटेल
दक्षिण पश्चिम रेलवे ने कुल 904 अपरेंटिस पद पर भर्ती निकाली है, जिसमें 237 हुबली डिवीजन, 217 कैरिज रिपेयर वर्कशॉप- हुबली, 230 बेंगलुरु डिवीजन, 177-मैसूर डिवीजन और 43 सेंट्रल वर्कशॉप, मैसूरु के लिए हैं.
Railway Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआईटी सर्टिफिकेट प्राप्त हो.
Railway Recruitment 2023: उम्र सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 2 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी. रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है.
Railway Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
रेलवे उम्मीदवारों का चयन मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट लिस्ट तैयार करेगी.
Railway Recruitment 2023: कैसे करें अप्लाई
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आरआरसी/हुबली की वेबसाइट www.rrchubli.in पर लॉग ऑन करें. इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन फॉर्म भर लें.