Railway Jobs 2021: रेलवे में निकली हैं 10वीं पास लोगों के लिए वैकेंसी, जल्द कर दें आवेदन

Railway Recruitment 2021: आवेदन प्रक्रिया 18, दिसंबर से शुरू हो गई है. जो कि 17 जनवरी 2022 तक चलने वाली है. ये भर्तियां खेल कोटे के तहत निकाली गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रेलवे की ओर से 21 पदों पर निकाली गई हैं भर्ती
नई दिल्ली:

Railway Recruitment 2021: साउथ सेंट्रल रेलवे की ओर से भर्ती से जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है और ग्रुप सी पदों पर कई सारी वैकेंसी निकाली गई हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 21 पदों पर भर्ती की जानी हैं. जो उम्मीदवार इन पदों (Railway Jobs) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो ऑनलाइन आवेदन पत्र भरकर जमा करवा दें. आवेदन प्रक्रिया 18, दिसंबर से शुरू हो गई है. जो कि 17 जनवरी 2022 तक चलने वाली है. ये भर्तियां खेल कोटे (sports quota job 22) के तहत निकाली गई हैं. 

ऐसे करें आवेदन

South Central Railway की वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आप आवेदन पत्र भर सकते हैं. याद रखें की आवेदन पत्र भरते समय आवेदन शुल्क भी देना होगा, जो कि 500 रुपये का है. हालांकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों से 250 रुपये का आवेदन शुल्क लिया जाएगा.

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

इन पदों के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने कक्षा 10वीं या एसएससी या आईटीआई के समकक्ष योग्यता हासिल की हो. न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष की है. जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है. 

ये भी पढ़ें-  Bank Jobs 2021: इस बैंक ने निकाली हैं जूनियर ऑफिसर पदों पर 300 वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन उसकी खेलने की क्षमता, उपलब्धि और शिक्षा योग्यता के आधार पर किया जाएगा. खेलने की क्षमता और फिजिकल फिटनेस के आधार पर 40 में से अंक दिए जाएंगे. वहीं खेल उपलब्धि को देखा जाएगा और 50 में से अंक दिए जाएंगी. जबकि शिक्षा के आधार पर 10 में से अंक दिए जाएंगे. इस तरह से चयन प्रक्रिया कुल 100 अंकों की होगी. जो उम्मीदवार अधिक अंक लाएंगे उनका चयन कर लिया जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाकर इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी मिल जाएगी.

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV