ESIC भर्ती परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी, Paramedical के 1,038 पदों के लिए परीक्षा इस डेट को होगी, डिटेल यहां

ESIC Recruitment Exam 2023 Date: कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा ईएसआईसी भर्ती परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. शेड्यूल के मुताबिक भर्ती परीक्षा दिसंबर के दूसरे रविवार को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
ईएसआईसी भर्ती परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

ESIC Paramedical Recruitment Exam 2023 Schedule: कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा ईएसआईसी भर्ती परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. यह शेड्यूल पारामेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए जारी किया गया है. शेड्यूल के मुताबिक ईएसआईसी ग्रुप सी पारामेडिकल पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार, 10 दिसंबर को किया जाएगा. परीक्षा सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी, जो 10:30 बजे तक चलेगी. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. ईएसआईसी भर्ती परीक्षा 2023 के जरिए पारामेडिकल स्टाफ के कुल 1,038 पदों को भरा जाएगा.

MPPSC Exam: एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल रीवाइज्ड, 10 दिन आगे खिसकी परीक्षा, नई तारीख यहां देखें

ईएसआईसी ने अभी केवल पारामेडिकल भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है, एडमिट कार्ड नहीं. ईएसआईसी ग्रुप सी एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर उम्मीदवारों के डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा. उम्मीदवार इसे लॉगिन क्रेडेंशियल रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे.  

Advertisement

चयन प्रक्रिया के 4 चरण

जिन उम्मीदवारों ने ईएसआईसी की इस भर्ती के लिए अप्लाई किया है, उन्हें चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को पार करना होगा. ईएसआईसी चयन प्रक्रिया के चार चरण हैं, जिसमें लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा शामिल है. 

Advertisement

CGPSC PCS 2023: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा, 242 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कल से शुरू, जानें कब होगी परीक्षा

Advertisement

ईएसआईसी लिखित परीक्षा

प्रश्न पत्र के चार भाग होंगे. एक भाग में टेक्निकल या प्रोफेशनल नॉलेज से 50 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न दो अंक के लिए होगा. वहीं दूसरे भाग में जनरल अवेयरनेस से 10 अंकों के लिए 10 प्रश्न होंगे, तीसरे भाग में जनरल इंटिलेंस से 20 अंकों के लिए 20 सवाल और चौथे भाग में अर्थमेटिकल एबिलिटी से 20 अंकों के लिए 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा कुल दो घंटे की होगी और उम्मीदवारों के लिए चयन के हरेक चरण में पास करना होगा.

Advertisement

NIOS Recruitment 2023: एनआईओएस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ग्रुप-ए, बी और सी पदों पर बंपर भर्ती

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: ट्रंप की घोषणा से गहराई Trade War की आशंका, किस-किस पर लगाया कितना टैरिफ?
Topics mentioned in this article