SBI Recruitment 2022: रिटायर्ड लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली नौकरी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई और कैसे

SBI Recruitment 2022: रिटायर्ड हैं और बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय स्टेट बैंक ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
SBI Recruitment 2022: रिटायर्ड लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने निकाली नौकरी
नई दिल्ली:

SBI Recruitment 2022: रिटायर्ड हैं और बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. भारतीय स्टेट बैंक ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए एसबीआई ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू है. आवेदन के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट 
https://bank.sbi/careers और www.sbi.co.in/careers पर जाना होगा. इच्छुक उम्मीदवार रिटायर्ड बैंक ऑफिसर की इस भर्ती के लिए इस महीने के आखिरी दिन तक अप्लाई कर सकते हैं. 

रिक्तियों की संख्या

भारतीय स्टेट बैंक ने रिटायर्ड बैंक ऑफिसर के कुल 47 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. इसमें से 21 पदों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की भर्ती होगी. 

कौन कर सकता है अप्लाई

इस नौकरी के लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं जो 60 साल की उम्र में रिटायर हुए हैं. स्वेच्छा से रिटायरमेंट लेने वाले या इस्तीफा देने वाले या रिटायरमेंट से पहले बैंक की नौकरी छोड़ने वाले इस नौकरी के पात्र नहीं होंगे. 

शैक्षणिक योग्यता 

एसबीआई ने भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारियों और पूर्व सहयोगियों की नियुक्ति के लिए यह भर्ती निकाली है. इसलिए इस भर्ती के लिए किसी विशिष्ट शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है. वहीं इस पद पर कार्य अनुभव, प्रणाली और प्रक्रियाओं का गहरा ज्ञान रखने वाले पूर्व अधिकारियों को वरीयता दी जाएगी.

इंटरव्यू से होगा चयन

एसबीआई की इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 100 अंकों के लिए होगा. इंटरव्यू कॉल लेटर उम्मीदवारों को ई-मेल से भेजा जाएगा. या फिर उन्हें वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. चयनित उम्मीदवारों की भर्ती एक साल  के लिए होगी, जिसे अधिक से अधिक तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है.

सैलरी होगी इतनी

1. MMGS-II 40,000 रुपये प्रति माह

2. MMGS-III 40,000 रुपये प्रति माह

3. SMGS-IV 45,000 रुपये प्रति माह

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 31 अक्टूबर 2022

IAS Success Story: परिवार वाले हो गए थे खिलाफ, फिर IAS Vandana Singh ने ऐसे की UPSC की तैयारी

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : रैंकिंग मनचाही तो अपनाई, ख़िलाफ़ तो ठुकराई

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की