SBI Clerk Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट, मुख्य परीक्षा 10 अप्रैल को, ऐसे करें चेक

SBI Clerk Prelims Result 2025: जिन उम्मीदवारों ने जूनियर एसोसिएट प्रिलिमनरी परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SBI Clerk Result 2025: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट
नई दिल्ली:

SBI Clerk Prelims Result 2025 Updates: एसबीआई यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जल्द ही क्लर्क प्रीलिम्स 2025 का रिजल्ट घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने पर, जूनियर एसोसिएट प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों के अंकों की गणना सामान्यीकरण के आधार पर की जाएगी. कट ऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया जाएगा.

SBI Clerk प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जल्द, आने वाले हफ्ते में संभव, तारीख पर लेटेस्ट अपडेट

एसबीआई ने एसबीआई क्लर्क 2025 मुख्य परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है. यह परीक्षा 10 और 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा में 10-12 दिन बचे हैं ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स 2025 के नतीजे आने वाले दो-चार दिन में जारी कर दिए जाएं. 

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 22 फरवरी, 27, 28 और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची में नहीं गिना जाएगा. एसबीआई इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 13, 735 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां जूनियर एसोसिएट के पद के लिए हैं. 

Advertisement

RRB NTPC Exam Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का शेड्यूल कब होगा जारी,  11 हजार से अधिक भर्तियां 

Advertisement

एसबीआई क्लर्क प्रीलिन्स रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to Check SBI Clerk Prelims Result 2025?

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट  sbi.co.in पर जाएं.

  • होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद SBI Clerk Prelims Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • ऐसा करने के साथ ही एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • अब एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 डाउनलोड करें और इसे सेव करें.

वेबसाइट पर रिजल्ट डेट की जानकारी

एसबीआई ने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है, "मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 10.04.2025 है. प्रारंभिक परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के साथ जारी किए जाएंगे."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump का ‘हमला’ – क्या है भारत की तैयारी? NDTV Election Café