SBI Clerk Prelims Result 2024: एसबीआई जूनियर एसोसिएट परीक्षा के नतीजे, इस दिन होंगे जारी

SBI Clerk Prelims Result: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 इसी हफ्ते जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी होंगे. रिजल्ट के साथ एसबीआई कटऑफ मार्क्स और मुख्य परीक्षा की डेट भी जारी करेगा.

Advertisement
Read Time: 10 mins
S
नई दिल्ली:

SBI Clerk Prelims Result 2024: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2023 दे चुके लाखों उम्मीदवार बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जूनियर एसोसिएट पदों पर 8283 वैकेंसी निकाली थी. इसके लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाना है. एसबीआई ने इसी माह क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया था और अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है. लेटेस्ट अपडेट है कि एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2023 इसी हफ्ते यानी शुक्रवार तक जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी होंगे. रिजल्ट के साथ एसबीआई कटऑफ मार्क्स और मुख्य परीक्षा की डेट भी जारी करेगा. हालांकि एसबीआई ने अब तक रिजल्ट जारी करने की तारीख की जानकारी नहीं दी है. 

UPSC की तर्ज पर अब CGPSC भी जारी करेगा एग्जाम कैलेंडर 2024, बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी 

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2023 का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी को किया गया था. यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही केवल एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा 2023 में भाग ले सकेंगे.एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2023 के फरवरी में होने की संभावना है.

UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से

एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट कैसे करें चेक  (How to check SBI Clerk Prelims result 2023)

  • एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.

  • पेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को क्लर्क भर्ती लिंक ढूंढना होगा.

  • पेज पर उपलब्ध एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • आवश्यक विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

  • परिणाम जांचें और पेज डाउनलोड करें.

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Hezbollah Chief Killed: Hassan Nasrallah के साथ बेटी Zainab भी ढेर, Israel ने बाप-बेटी का किया End!