SBI Clerk Mains Admit Card 2025: इस दिन जारी होगा एसबीआई क्लर्क मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड, ये रहा डाउनलोड लिंक

SBI की ओर से क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इन उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसबीआई क्लर्क मेंस एग्जाम का एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

SBI Clerk Mains Admit Card 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. इन उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जल्द ही एसबीआई कर्ल्क मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर जारी होगा. जो एसबीआई क्लर्क प्री परीक्षा में पास हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होने के बाद मांगी गई जानकारी जैसे लॉगिन आईडी दर्ज करने की जरूरत होगी. 

SBI की ओर जारी नोटिफिकेशन  के मुताबिक, क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में पास उम्मीदवारों के लिए कॉल लेटर 2 अप्रैल 2025 को जारी किए जाएंगे. ऐसे  में उममीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर नजर बनाए रखें. साथ ही ndtv.in पर क्लर्क मेंस परीक्षा 2025 की संभावित तारीख जारी कर दी है, जिसके अनुसार क्लर्क मेंस परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल और 12 अप्रैल 2025 को किया जाएगा.

SBI Clerk Mains Admit Card 2025: क्लर्क मेंस एडमिट कार्ड 2025 इस तरह से  करें डाउनलोड 

  • उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा.
  • अब होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन करना होगा.
  • अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा.
  • अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए.

ये भी पढ़ें-TPSC JE Recruitment 2025: यहां निकली जूनियर इंजीनियर की भर्ती, जानिए कैसे मिलेगी ये सरकारी नौकरी


 

Featured Video Of The Day
London का प्रसिद्ध Cardiologist बताकर Fake Doctor ने कर दिया दिल का ऑपरेशन, 7 की मौत | Damoh | MP