SBI Clerk 2024 प्रांरभिक परीक्षा 22 फरवरी से, एडमिट कार्ड 10 फरवरी से डाउनलोड होंगे

SBI Clerk 2024 Exam: एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 14191 पदों को भरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SBI Clerk 2024 प्रांरभिक परीक्षा 22 फरवरी से, एडमिट कार्ड 10 फरवरी से डाउनलोड होंगे
SBI Clerk 2024 प्रांरभिक परीक्षा 22 फरवरी से
नई दिल्ली:

SBI Clerk 2024 Prelims Exam: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एसबीआई क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगी. बैंक ने परीक्षा तारीखों के साथ एडमिट कार्ड की रिलीज डेट भी जारी की है. एसबीआई क्लर्क 2024 प्रारंभिक परीक्षा 22, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 10 फरवरी को जारी किया जाएगा. उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/web/careers/Current-openings से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. एसबीआई क्लर्क एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल-रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर या पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.

Bank Of Maharashtra Recruitment 2025: बैंक में ऑफिसर्स बनने का सुनहरा मौका, बिना परीक्षा होगा चयन, सैलरी होगी 1 लाख से ऊपर  

एसबीआई ने अपने आधिकारिक नोटिस में कहा, “प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने की संभावित तिथियां 22, 27, 28 फरवरी 2025 और 1 मार्च 2025 और 1 मार्च 2025 हैं. प्रारंभिक परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने का लिंक 10 फरवरी 2025 तक बैंक की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए तैयार रहने की सलाह दी जाती है.”

Advertisement

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

एसबीआई भर्ती 2024 अभियान के जरिए जूनियर एसोसिएट्स (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के कुल 14191 पदों को भरा जाएगा. इसमें 13735 पद रेगुलर वैकेंसी और 456 पद बैकलॉग वैकेंसी है. ये भर्तियां यूपी, एमपी, बिहार, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के लिए हैं. भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा और एसबीआई क्लर्क मेंस परीक्षा के जरिए करेगा.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: ट्रेन से लेकर सड़क तक श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article