Sarkari Naukri Uttar Pradesh 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर युवाओं के पास है. उत्तर प्रदेश सरकार में कई सारे पदों पर भर्ती निकली हैं. एडवोकेट जनरल ऑफिस, प्रयागराज (Advocate General Office, Prayagraj) की ओर से 92 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जारी किए गए भर्ती विज्ञापन के अनुसार एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए, कंप्यूटर असिस्टेंट, पियून, फर्राश, बंडल लिफ्टर, माली, स्वीपर और फोटोस्टेट ऑपरेटर पदों पर भर्ती की जानी हैं. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 17 जनवरी 2022 तक आवेदन कर दें.
आवेदन करने की प्रक्रिया
एजीएचसी प्रयागराज भर्ती 2022 के तहत आवेदन करने के लिए aghcrecruitment.net पर जाना होगा. यहां पर आवेदन का फॉर्म उपलब्ध होगा. जिसका प्रिंट आउट निकाल लें. इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही से भरें और डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी के साथ नीचे बताए गए पते पर भेज दें. आवेदन फॉर्म के साथ आवेदन शुल्क भी देना होगा. आवेदन शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के जरिए भरा जाएगा. भुगतान ‘एडवोकेट जनरल, यूपी, हाई कोर्ट, इलाहाबाद' के नाम से किया जाना है.
कौन कर सकते हैं आवेदन
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री- स्नातक की डिग्री
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- स्नातक की डिग्री
कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए- स्नातक की डिग्री
कंप्यूटर असिस्टेंट- इंटरमीडिएट परीक्षा पास की हो
पियून- आठवीं पास की हो
फर्राश- आठवीं पास की हो
बंडल लिफ्टर- आठवीं पास की हो
माली- आठवीं पास की हो
स्वीपर - पांचवीं कक्षा पास की हो
फोटोस्टेट ऑपरेटर- आठवीं पास की हो
इस पते पर भेजे आवेदन फॉर्म
इच्छुक उम्मीदवार 17 जनवरी तक नीचे बताए गए पते पर अपना आवेदन फॉर्म भेज दें.
चेयरमैन सेलेक्शन कमेटी, ऑफिस ऑफ द एडवोकेट जनरल, यू.पी., हाई कार्ट इलाहाबाद/लखनऊ बेंच, अंबेडकर भवन, 69/35, पी.डी. टंडन रोड, प्रयागराज – 211017, उत्तर प्रदेश.
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन दो चरणों के तहत किया जाएगा. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और कंप्यूटर टेस्ट से गुजरना होगा. वहीं अपर निजी सचिव के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शॉर्टहैंड परीक्षा भी देनी होगी.
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए आप इस भर्ती के नोटिफिकेशन को जाकर पढ़ लें. इस लिंक पर नोटिफिकेशन मिल जाएगा- AGHC Prayagraj Recruitment 2022