Maharashtra WRD Recruitment 2023 Notification: महाराष्ट्र जलसंपदा विभाग ने बंपर वैकेंसी निकाली है. महाराष्ट्र जलसंपदा विभाग ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के चार हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wrd.maharashtra.gov.in के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 नवंबर है. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें.
WRD Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 3 नवंबर 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 24 नवंबर 2023 तक
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 24 नवंबर 2023 तक
महाराष्ट्र जलसंपदा विभाग भर्ती परीक्षा की तारीखः जल्द होगी जारी
WRD Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
डब्ल्यूआरडी भर्ती अभियान के जरिए कुल 4497 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, लोअर क्लर्क, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, जियोलॉजी असिस्टेंट, सर्वेयर, असिस्टेंट सर्वेयर सहित अन्य पदों पर की जाएंगी.
WRD Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए महाराष्ट्र जलसंपदा विभाग भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी. हालांकि डब्ल्यूआरडी ने परीक्षा तारीखों की जानकारी नहीं दी है. परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन भी होगा.
महाराष्ट्र जलसंपदा विभाग भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply online for Maharashtra Jalsampada Vibhag recruitment 2023?
डब्ल्यूआरडी के आधिकारिक पोर्टल wrd.maharashtra.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर भर्ती/करियर सेक्शन पर जाएं.
इसके डब्ल्यूआरडी ग्रुप बी और सी भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
सभी विवरणों (व्यक्तिगत और शैक्षणिक) के साथ डब्ल्यूआरडी भर्ती आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर फॉर्म जमा कर दें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.