Sarkari Naukri: RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने भर्ती निकाली है. आरपीएससी (RPSC) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में हॉस्पिटल केयर टेकर्स ( Hospital Caretakers) के कुल 55 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. राजस्थान में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in. पर जाएं और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 29 जून 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया चार दिन बाद यानी 30 मई 2022 से शुरू होगी. आवेदन करने के पहले उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें. भर्ती का नोटिफिकेशन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. एक बार फिर बता दें कि उम्मीदवार 29 जून दोपहर 12 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें ः Doctor Job: AIIMS Recruitment 2022: एम्स दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट के 413 पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें
Manager Job: NIRDPR Recruitment 2022: ट्रेनिंग मैनेजर पोस्ट के लिए आवेदन करें, मिलेगी 40 हजार सैलरी
हॉस्पिटल केयर टेकरः 55 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री के साथ अस्पताल प्रबंधन / अस्पताल प्रशासन / अस्पताल और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में दो वर्षीय रेगलुर एमबीए / पीजीडी कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी भाषा की जानकारी के साथ राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी आवश्यक है.
वेतन पे-मैट्रिक्स लेवलः पे मैट्रिक्स लेवल L-11 ग्रेड पे 4200 रुपये मिलेगा.
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. हालांकि, आवेदकों की संख्या के आधार पर, आयोग उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए लिखित परीक्षा भी आयोजित कर सकता है. परीक्षा तिथि और स्थान की जानकारी बाद में दी जाएगी. लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे.
परीक्षा शुल्क (Exam Fee)
सामान्य वर्ग और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा. राजस्थान के ओबीसी, बीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये और एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर या फिर एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर लॉगइन करें.
यदि कोई अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में संशोधन करना चाहते है तो वे आवेदन अवधि के दौरान और आवेदन फॉर्म की अंतिम तिथि के बाद 10 दिन के भीतर 500 रुपये शुल्क देकर ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं. इसके बाद किसी प्रकार का संशोधन संभव नहीं होगा. वहीं परीक्षा तिथि से 45 दिवस पूर्व 10 दिन के लिए ऑनलाइन एडिट हेतु विकल्प खोला जाएगा, जिसके तहत अभ्यर्थी अपेन फोटो, नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 30 मई 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 29 जून 2022 को दोपहर 12 बजे तक