Sarkari Naukri: भारत सरकार के खुफिया विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका, 1675 पदों के लिए आवेदन 21 जनवरी से शुरू

IB Recruitment 2023: भारत सरकार के खुफिया विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी निकली है. एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी.  

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarkari Naukri: भारत सरकार के खुफिया विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी पाने का मौका
नई दिल्ली:

IB Recruitment 2023: भारत सरकार (Government of India) के खुफिया विभाग में 10वीं पास के लिए नौकरी निकली है. खुफिया विभाग (intelligence bureau) ने सिक्योरिटी असिस्टेंट/ एग्जिक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आंमत्रित किया है. रोजगार समाचार में जारी विज्ञापन के अनुसार आईबी रिक्रूटमेंट 2023 (IB Recruitment 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शनिवार यानी 21 जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अगले महीने की 10 तारीख तक आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि खुफिया विभाग ने इससे पहले 1671 एसए/ एग्जिक्यूटिव और एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा था. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2022 से शुरू होने वाली थी. आवेदन प्रक्रिया से ठीक एक दिन पहले गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने एक नोटिस जारी करके इस भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया था. विभाग ने एक बार फिर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 

UPSC वाइस प्रिंसिपल रिजल्ट 2022 घोषित, ये रहा Download Link

IB Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 21 जनवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 फरवरी 2023 तक

कौन कर सकता है अप्लाई

एसए/ एग्जिक्यूटिव और एमटीएस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. 

SSC MTS, Havaldar 2022: एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, भरे जाएंगे 11,000 पद

Advertisement

कितनी उम्र चाहिए

इस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी अधिकतम उम्र 27 साल हो. आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथि यानी 10 फरवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में तीन साल और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल की छूट है. 

Advertisement

आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान चालान के माध्यम से भी किया जा सकता है. चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 14 फरवरी है. 

Advertisement

ICSI CSEET May 2023: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 6 मई को होगी परीक्षा

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा. ऑनलाइन आवेदन का लिंक 21 जनवरी को एक्टिवेट किया जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर