NMML Recruitment 2022: ग्रेजुएट युवाओं के लिए नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) ने प्रधान मंत्री संग्रहालय के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती भर्ती से संबंधित नोटिफकेशन www.nehrumemorial.nic.in पर जारी कर दी है. योग्य उम्मीदवार 25 मार्च 2022 से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ग्रेजुएट युवाओं के लिए नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी में निकली बंपर भर्तियां

NMML Recruitment 2022: नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी (NMML) ने प्रधान मंत्री संग्रहालय के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च 2022 से पहले आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि उम्मीदवारों को आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में भेजना होगा, इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन माध्यम में एप्लीकेशन फॉर्म उपलब्ध नहीं है. भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट www.nehrumemorial.nic.in पर जारी कर दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख में दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी वेकन्सी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी पढ़ें- BIS Recruitment 2022: ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैन्डर्ड में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 70000 तक सैलरी, यहां है अहम जानकारी

NMML Recruitment 2022: आयु सीमा (Age Limit)

  1. फाइनेंस एंड ऑडिट ऑफिसर (Finance and Audit Officer) - 35 वर्ष से अधिक नहीं
  2. आईटी स्पेशलिस्ट (IT Specialist) - 30 वर्ष से अधिक नहीं
  3. जूनियर फाइनेंस ऑफिसर (Junior Finance Officer)  30 वर्ष से अधिक नहीं
  4. जूनियर क्यूरेटर (Junior Curator) - 30 वर्ष से अधिक नहीं
  5. मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेटर) Manager (Administrator)) - 30 वर्ष से अधिक नहीं
  6. असिस्टेंट केयरटेकर (Assistant Caretaker) - 30 वर्ष से अधिक नहीं
  7. पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) - 25 वर्ष से अधिक नहीं
  8. अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk) - 27 वर्ष से अधिक नहीं

Nehru Memorial Museum and Library Recruitment 2022: वेतन (Pay Scale)

  • फाइनेंस एंड ऑडिट ऑफिसर (Finance and Audit Officer) - लेवल 10 ₹ 56100 - 177500/-
  • आईटी स्पेशलिस्ट (IT Specialist) - लेवल 8 ₹ 47600 - 151100/-
  • जूनियर फाइनेंस ऑफिसर (Junior Finance Officer) - लेवल 8 ₹ 47600 - 151100/-
  • जूनियर क्यूरेटर (Junior Curator) - लेवल 8 ₹ 47600 - 151100/-
  • मैनेजर (एडमिनिस्ट्रेटर) Manager (Administrator)) - लेवल 8 ₹ 47600 - 151100/-
  • असिस्टेंट केयरटेकर (Assistant Caretaker) - लेवल 6 ₹ 35400 - 112400/-
  • पर्सनल असिस्टेंट (Personal Assistant) - लेवल 5 ₹ 29200 - 92300/-
  • अपर डिवीजन क्लर्क (Upper Division Clerk) - लेवल 4 ₹25500 - 81100/-

NMML Recruitment 2022: योग्यता, रिक्तियों की संख्या और अन्य जानकारी डिटेल में प्राप्त करने के लिए ऑफीशियन नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है. www.nehrumemorial.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है. 

Nehru Memorial Museum and Library Recruitment 2022 Notification 

NMML Recruitment 2022: आवेदन कैसे करें- 

उम्मीदवारों को अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में शैक्षिक योग्यता और अनुभवी प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा।

Advertisement
  • पता: निदेशक, नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय, तीन मूर्ति भवन, नई दिल्ली - 110011
  • Address: The Director, Nehru Memorial Museum and Library, Teen Murti House, New Delhi 

ये भी पढ़ें- India Post Recruitment 2022: भारतीय डाक में सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका, सैलरी मिलेगी 63000, इस तारीख के पहले करें आवेदन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj
Topics mentioned in this article