Sarkari Naukri In Delhi 2022: डॉ. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली की ओर से कई पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. जो लोग दिल्ली में सरकारी नौकरी (Govt Job In Delhi 2022) की खोज में लगे हैं, वो डॉ. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (Ambedkar University Delhi Recruitment 2022) की ओर से निकाली गई इन वैकेंसी के लिए आवेदन कर दें. जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार विश्वविद्यालयों में नॉन-टीचिंग पदों के लिए ये भर्ती की जानी हैं. आवदेन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो कि 21 फरवरी तक चलने वाली हैं. यानी इन पदों पर आवेदन करने के लिए बस कुछ ही दिन बचे हैं. दिल्ली में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri In Delhi 2022) की तलाश में लगे लोग इस मौके को जाने न दें.
इन पदों पर कि जानी है भर्ती
डॉ. बी. आर. अंबेडकर विश्वविद्यालय की ओर से लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल), असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), सेक्शन ऑफिसर, सीनियर असिस्टेंट, लाइब्रेरी असिस्टेंट / लाइब्रेरी कम डॉक्यूमेंटेशन असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट और जूनियर असिस्टेंट / जूनियर असिस्टेंट कम केयरटेकर के पदों पर ये भर्ती की जानी है. कुल 22 पदों के लिए ये भर्ती निकाली गई है.
ऐसे करें आवेदन
दिल्ली मे ंनिकली इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार अंबेडकर विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, aud.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस लिंंक पर जाकर आपको अप्लीकेशन फॉर्म मिल जाएगा. इसे आप भर दें. आवेदन की प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू हो चुकी है जो कि 21 फरवरी 2022 की रात 11.59 बजे तक चलने वाली है.
ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा. हर पद के लिए अलग शुल्क राशि है. जिसे भरना होगा. इसलिए जिस पद के लिए आप आवेदन कर रहे हैं. उस पद से जुड़ी शुल्क राशि को भरना न भूलें.
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी इस लिंक पर जाकर हासिल कर सकते हैं- Sarkari Naukri In Delhi 2022