Sarkari Naukri: Hindu College Recruitment 2022: हिन्दू कॉलेज में गैर-शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन करें

Hindu College Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. डीयू के हिन्दू कॉलेज (Hindu College) ने नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. ये भर्तियां स्थायी तौर पर की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarkari Naukri: Hindu College Recruitment 2022: हिन्दू कॉलेज में गैर-शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन करें
Sarkari Naukri: हिन्दू कॉलेज में गैर-शैक्षणिक पदों के लिए आवेदन करें
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: Hindu College Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय (University of Delhi) में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. डीयू का हिन्दू कॉलेज (Hindu College) नॉन टीचिंग पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. ये भर्तियां स्थायी तौर पर की जाएंगी. हिन्दू कॉलेज ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सीनियर पर्सोनल असिस्टेंट और सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी) के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है. ऑनलाइन आवेदन का लिंक भर्ती के नोटिफिकेशन में दिया गया है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इस लिंक https://hinducollegerecruitments.in पर जाएं. बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है.

हिन्दू कॉलेज में गैर शैक्षणिक पदों के नोटिफिकेशन को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरइस पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से अच्छे अकादमी रिकार्ड के साथ न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो.

सीनियर पर्सोनल असिस्टेंट

इस पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ पर्सनल असिस्टेंट या स्टेनोग्राफर या प्राइवेस सेक्रेटरी के तौर पर काम करने का तीन साल का अनुभव हो. इस पद पर उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट लिया जाएगा. 10 मिनट की स्पीड से 100 शब्द और कंप्यूटर पर 40 मिनट में इंग्लिश और 55 मिनट में हिंदी टाइप कर दिखाना होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर दक्षता परीक्षा भी देनी होगी. 

Advertisement

सेमी पर्सोनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी)

साइंस या आर्ट्स या कॉर्मस में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता हो, लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री या बीएलआईएससी डिग्री हो. कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट या 6 महीने का पीजी लेवल का कोर्स किया हो. 

Advertisement

आयु सीमा (Age Limit)

एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और सीनियर पर्सोनल असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम उम्र 35 साल होनी चाहिए. वहीं सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. 

Advertisement

अधिक जानकारी यहां से (More Deatails)

फोनः  : 011-27667184
ई-मेलः principal@hinducollege.org
वेबसाइटः www.hinducollege.ac.in

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 6 मई 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 31 मई 2022 तक

ये भी पढ़ें ः ​Sarkari Naukri: PSSSB VDO Recruitment 2022: पंजाब में वीडीओ के 792 पद, आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होगी 

Advertisement

Nursing Job:OSSSC Recruitment 2022: ओड़ीशा में निकली है बंपर वैकेंसी, नर्सिंग ऑफिसर के 4070 पदों के लिए आवेदन करें 

Sarkari Naukri: IPPB Recruitment 2022: एग्जिक्यूटिव के 650 पदों के लिए देनी होगी ऑनलाइन परीक्षा, योग्यता की जानकारी यहां सें

Featured Video Of The Day
Buldhana Hair Loss: Maharashtra के बुलढाणा में गंजेपन की रहस्यमय बीमारी? | Khabron Ki Khabar