Sarkari Naukri : झारखंड में चिकित्सक के 23 पदों पर नौकरी पाने का मौका, जानें क्या है योग्यता

Sarkari Naukri 2022 : झारखंड में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri 2022 : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने राज्य में जिला दंत चिकित्सक (Dental Doctor) के 23 पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां नियमित या अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. जिला दंत चिकित्सक के कुल 23 पदों में पांच पदों को छोड़कर शेष पद आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से भरे जाएंगे. झारखंड में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना है. आवेदन करने के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाएं.

जिला दंत चिकित्सक पदाधिकारीः 23 पद
योग्यताः डेंटल डॉक्टर पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमडीएस की डिग्री होनी चाहिए.इसके साथ ही उम्मीदवार के पास सरकारी संस्थान अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में 7 साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

सैलरीः 15,600 रुपये से 39,100 रुपये (ग्रेड पे- 7600)
नौकरी का स्थानः रांची, झारखंड
आयु सीमाः इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. उम्र सीमा की संदर्भ तिथि 01 अगस्त 2021 है. अधिकतम आयु सीमा में राज्य के आरक्षित वर्ग को झारखंड सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है. 

चयन (Selection)
झारखंड लोक सेवा आयोग इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन करेगा. 

परीक्षा शुल्क (Exam Fee)
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं झारखंड राज्य के एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. दिव्यांग वर्ग को परीक्षा शुल्क में छूट है. 

ऐसे करें आवेदन (Application Process)
झारखंड लोक सेवा आयोग की वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in पर जाएं और यहां से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. ध्यान रखें कि ऑनलाइन जमा किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर दिए गए पते पर भेजना होगा. फॉर्म का प्रिंटआउट डाक से भेजना होगा. 

 इन तिथियों का रखें ध्यान (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन के शुरू होने की तिथिः 14 फरवरी 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 7 मार्च 2022 
ऑनलाइन शुल्क जमा करा सकेंगेः 8 मार्च 2022 तक
जमा किए गए आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार होगाः 17 मार्च 2022 शाम 5 बजे तक

 ये भी पढ़ें ः JPSC Recruitment 2022: झारखंड में असिस्टेंट प्रोफेसर के 110 पदों पर आवेदन करने का मौका

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article