Sarkari Naukri: CIL Recruitment 2022: कोल इंडिया ने एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कोल इंडिया ने 1050 मैनेजमेंट ट्रेनी के रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इन पदों पर गेट-2022 स्कोर के आधार पर भर्ती की जाएगी. कंपनी ने इन पदों पर योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से केवल ऑनलाइन आवेदन मांगा है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 जून 2022 से शुरू होगी, जो पूरे एक महीने चलेगी. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 22 जुलाई 2022 तक आवनेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कोल इंडिया की वेबसाइट www.coalindia.in पर जाएं.
CIL Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
CIL Recruitment 2022: ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
कुल 1050 रिक्तियों में माइनिंग में 699 पद,सिविल में 160 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस में 124 पद और सिस्टम एवं ईडीपी में 67 पद हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग होनी चाहिए. सिस्टम एवं ईडीपी के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक के साथ बीई, बीटेक,बीएससी इंजीनियरिंग,कंप्यूटर साइंस,आईटी या एमसीए की डिग्री होनी चाहिए. गेट स्कोर वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करें. ये भी पढ़ेंः Agniveer Recruitment 2022: Indian Air Force Recruitment 2022: इंडियन एयर फोर्स में अग्निनवीरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अप्लाई करने का तरीका और लास्ट डेट जानें
Agniveer Recruitment 2022: भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती अधिसूचना, ऐसे कर सकते हैं आवेदन
'अग्निवीर' की 6 कैटगरी के लिए निकला नोटिफिकेशन, 8वीं पास भी कर सकेंगे अप्लाय, जानें- पूरी डिटेल्स
आयु सीमा (Age Limit)
आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 साल होनी चाहिए. आयु सीमा में ओबीसी के लिए लिए तीन साल, एससी एवं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट है.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
कोल इंडिया ने इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन मांगा है.
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरूः 23 जून 2022 से
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथिः 24 जुलाई 2022 तक