Sarkari Naukri: BRO Recruitment 2022: बोर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (Border Roads Organization) ने स्टोर कीपर टेक्नीकल (Store Keeper Technical) और मल्टी स्किल वर्कर (Multi Skilled Worker) के रिक्त पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के संबंध में बीआरओ ने अपनी वेबसाइट bro.gov.in पर शार्ट नोटिफिकेशन ( Advt No. 02/2022) जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 876 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इनमें से 377 पद स्टोर कीपर टेक्नीकल (SKT) और 499 पद मल्टी स्किल वर्कर (MSW) के लिए हैं. इसके लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा. उम्मीदवार भर्ती से जुड़े किसी भी जानकारी या नए अपडेट के लिए बीआरओ की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. इस भर्ती के लिए आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन रूप में ही आयोजित होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार बोर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.bro.gov.in पर जाकर जमा कर सकते हैं.
रिक्तियों का श्रेणीवार विवरण
कुल पदः 876
अनारक्षित वर्गः 321 पद
अनुसूचित जाति वर्गः 143 पद
अनुसूचित जनजाति वर्गः 76 पद
अन्य पिछड़ा वर्गः 280 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गः 56 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
स्टोर कीपर टेक्निकल पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होने के साथ पद संबंधित जानकारी का होना जरूरी है. वहीं मल्टी स्किल्ड वर्कर के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
स्टोर कीपर के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, मल्टी स्किल्ड वर्कर के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है. इस भर्ती के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
बीआरओ उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट. प्रैक्टिकल या ट्रेड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्न होंगे.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल, ओबीसी वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ईएसएम वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है. वहीं एससी और एसटची वर्ग को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. एसबीआई कलेक्ट के माध्यम से शुल्क का भुगतान करना होगा.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन रूप में जमा किए जाएंगे. उम्मीदवार विस्तृत नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद आधिकाकरिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे.