Sarkari Naukri: BHEL Recruitment 2022: बीएचईएल में वेल्डर के 74 पद, योग्यता और आवेदन की जानकारी यहां से 

​Sarkari Naukri: BHEL Recruitment 2022: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) ने वेल्डर (WELDER) के कुल 75 पदों पर भर्ती निकाली है. ऑनलाइन भरे गए फॉर्म का प्रिंटआउट 13 मई से पहले तय पते पर भेजना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
BHEL Recruitment 2022: बीएचईएल में वेल्डर के 74 पद
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: BHEL Recruitment 2022: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (Bharat Heavy Electricals Limited) ने वेल्डर (WELDER) के कुल 75 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां 12 महीने के लिए हो रही हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 मई 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार बीएचईएल की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर  जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri: Railway Job 2022: रेलवे ने निकाली अप्रेंटिस के 1033 पदों पर रिक्तियां, 10वीं पास करें अप्लाई

Sarkari Naukri: NTPC recruitment 2022: एनटीपीसी में एग्जिक्यूटिव के पदों के लिए अप्लाई करें, मिलेगी 1 लाख रुपये सैलरी

Medical Recruitment: RIMS Imphal Recruitment 2022: रिम्स में डॉक्टर के 39 पदों के लिए अप्लाई करें, आवेदन की लास्ट डेट यहां से जानें

Add image caption here

वेल्डरः 74 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

इन पदों पर वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई या एनटीसी यानि नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट प्राप्त किया है. उम्मीदवारों के पास 2 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

आयु सीमा (Age limit)

वेल्डर पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 फरवरी 2022 को 35 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट है. 

Advertisement

सैलरीः 37,500 रुपये 

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. स्किल टेस्ट के लिए वैकेंसी की संख्या से तीन गुना उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके क्वालिफाईंग एग्जाम के मार्क्स के आधार पर की जाएगी. मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देने से छूट प्राप्त है. आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा. डीडी, बीएचईएल के पक्ष में पीएसडब्ल्यूआर, नागपुर या क्यूआर कोरड (UPIID:BHELNAG
PUR@SBI
) में देय होगा. डीडी के पीछे उम्मीदवार अपना नाम और पद का नाम अवश्य लिखें. 

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार बीएचईएल की साइट  https://careers.bhel.in या फिर  www.bhelpswr.co.in या https://pswr.bhel.com के माध्यम में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अंत में ऑनलाइन भरे गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें और उसे डीडी, डॉक्यमेंट्स की फोटोकॉपी और फोटोग्राफ के साथ संलग्न कर तय पते पर 13 मई 2022 से पहले भेजें. दूर-दराज के इलाकों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मई 2022 है.

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 मई 2022 तक 

डाक से आवेदन का प्रिंटआउट स्वीकार करने की तिथिः 13 मई 2022 तक


 

Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim