Sarkari Naukri: BDL Recruitment 2022: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited) ने 80 पदों पर भर्ती निकाली हैं. ये भर्तियां प्रोजेक्ट असिस्टेंट (Project Assistant) के पदों पर की जानी है. इन पदों के भरने के लिए कंपनी ने योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. योग्य उम्मीदवारों की भर्ती अनुबंध के आधार पर की जाएगी. बीडीएल ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मई 2022 से शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जून 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार भारत डायनेमिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
रिक्तियों का विवरण (Vacancy Details)
प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंटः 23 पद
प्रोजेक्ट असिस्टेंटः 30 पद
प्रोजेक्ट ट्रेड असिस्टेंटः 27 पद
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
प्रोजेक्ट डिप्लोमा असिस्टेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी संबंधित विषय में तीन साल की डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो.
प्रोजेक्ट असिस्टेंट पद के लिए संबंधित विषय में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.
प्रोजेक्ट ट्रेड असिस्टेंट पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ एनएसी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.
आयु सीमा (Age limit)
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
यूआर / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क 200 रुपये है. एससी / एसटी, दिव्यांग वर्ग और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई ईपे ऑनलाइन भुगतान मोड के माध्यम से करना होगा.
ये भी पढ़ें ः Doctor Job: AIIMS Recruitment 2022: एम्स दिल्ली ने सीनियर रेजिडेंट के 413 पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें
Manager Job: NIRDPR Recruitment 2022: ट्रेनिंग मैनेजर पोस्ट के लिए आवेदन करें, मिलेगी 40 हजार सैलरी
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
ऑनलाइन आवेदन के लिए बीडीएल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट bdl-india.in पर जाएं. ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 14 मई 2022 से शुरू होगी.ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी और सभी अनिवार्य दस्तावेज को अपलोड करना होगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 4 जून 2022 को शाम 6 बजे तक है.
उम्मीदवार को सभी अनिवार्य दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र (बायो-डेटा) की हार्ड कॉपी को पंजीकृत / स्पीड पोस्ट द्वारा पते पर भेजना होगा. लिफाफे पर पद का नाम जरूर लिखें.
यहां भेजें आवेदनः एसएम, सी-एचआर, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, कॉर्पोरेट ऑफिस. प्लाट नंबर-38-39, टीएसएफसी बिल्डिंग (आईसीआईसीआई टावर्स के पास), फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट, गाचीबोवली, हैदराबाद, तेलंगाना-500032
अधिक जानकारी (More Details)
ई-मेलः hrcorp-careers@bdl-india.in.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
ऑनलाइन पंजीकरण का प्रारंभ: 14 मई 2022
ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने की अंतिम तिथि: 4 जून 2022
आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 13 जून 2022 शाम 4:00 बजे तक
साक्षात्कार की संभावित तिथि: बाद में सूचित किया जाएगा