Sarkari Naukri 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का मौका, बंपर बहाली के लिए जानें किस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

UPSSSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति ने एक्स-रे तकनीशियन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sarkari Naukri 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का मौका
नई दिल्ली:

UPSSSC X-Ray Technician Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन समिति (UPSSSC) ने 300 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. चयन समिति ने एक्स-रे तकनीशियन के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएसएसएससी एक्स रे टेक्निशियन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 15 जून से भरे जाएंगे. यूपीएसएसएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 12 जुलाई तक भरे जाएंगे.

UPSSSC X-Ray Technician Recruitment 2022: नोटिफिकेशन

UPSSSC Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 15 जून 2023 से 

ऑनललाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 5 जुलाई 2023 तक

ITBP Recruitment 2023: दसवीं पास के लिए इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने निकाली भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसा भर सकेंगे फॉर्म

UPSSSC Recruitment 202: रिक्तियों का विवरण

यूपीएसएसएससी भर्ती अभियान का उद्देश्य यूपीएसएसएससी में एक्स-रे तकनीशियनों के लिए कुल 382 रिक्तियों को भरना है.

UPSSSC Recruitment 202: कौन कर सकता है अप्लाई 

 उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश राज्य चिकित्सा परिषद से एक्स-रे में डिप्लोमा या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से समकक्ष होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2023 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

JSSC JE Registration: आयोग ने जेई रजिस्ट्रेशन की तारीखों में फिर किया बदलाव, शुल्क भुगतान के साथ फॉर्म करेक्शन की डेट भी चेंज

UPSSSC Recruitment 202: आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी में एक्स-रे तकनीशियनों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों द्वारा किया जाना है.

India Post Recruitment 2023: डाक विभाग में 12 हजार से अधिक पदों के लिए अब तक नहीं किया है आवेदन तो जल्दी करें, अंतिम तिथि नजदीक

Featured Video Of The Day
Donald Trump 2.0: ट्रंप के वो 9 फैसलों जिससे America के साथ दुनिया भी बदल जाएगी