Sarkari Naukri 2023: यूपीएससी ने निकाली भर्ती, मेडिकल ऑफिसर समेत 113 पदों के लिए जून अंत तक भरे जाएंगे फॉर्म 

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III, असिस्टेंट सर्जन/मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sarkari Naukri 2023: यूपीएससी ने निकाली भर्ती, मेडिकल ऑफिसर समेत 113 पद
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. संघ लोक सेवा आयोग ने स्पेशलिस्ट ग्रेड III, असिस्टेंट सर्जन/मेडिकल ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. जो भी उम्मीदवार यूपीएससी की इस नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 जून तक भरे जाएंगे. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संघ लोक सेवा आयोग कुल 113 पदों को भरेगा.

UPSC  Recruitment 2023 Notification

UPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 10 जून 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीखः 29 जून को रात 11:59 बजे तक

सबमिट ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः 30 जून 2023 को रात 11:59 बजे तक

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार में शिक्षक के 1 लाख 70 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें फॉर्म भरने का तरीका

UPSC Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल

यूपीएससी इस भर्ती अभियान के जरिए स्पेशलिस्ट-ग्रेड III के कुल 41 पद, असिस्टेंट सर्जन के 2 पद, सीनियर असिस्टेंट कंट्रोलर ऑफ माइनंस के 2 पद और बाकी पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी. असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती मेडिकल के विभिन्न विषयों व विभागों के लिए होगी. 

Railway Bharti 2023: साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 700 से अधिक वैकेंसी के लिए इस डेट तक करें अप्लाई 

UPSC Recruitment 2023: उम्र सीमा

मेडिकल ऑफिसर समते अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 35 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. 

UPSC Recruitment 2023: सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी प्लस एनपीए के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल 10 से लेवल 11 तक मासिक वेतनमान मिलेगा.

Advertisement

Sarkari Naukri 2023: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 205 पदों पर निकाली भर्ती, ट्रेनी इंजीनियर पद के लिए इस डेट तक करें अप्लाई  

UPSC Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को यूपीएससी की इस नौकरी के लिए मात्र 25 रुपये देना होगा. एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में "मिट्टी के चूल्हे" का क्या है महत्व? कुम्हारों को क्या है मेले से आस?