SBI Recruitment 2023: बैंक की नौकरी तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कई पदों पर नौकरी निकाली हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो भी उम्मीदवार एसबीआई में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे हैं, वे इस भर्ती के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट Sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर दें. बता दें कि एसबीआई भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पिछले हफ्ते से शुरू कर दी गई है. योग्य उम्मीदवार इस सरकारी नौकरी के लिए 21 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
SBI Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
SBI Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
एसबीआई भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 1 जून 2023 से
एसबीआई भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 26 जून 2023 तक
SBI Recruitment 2023: वैकेंसी की डिटेल
एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के कुल 28 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इसमें असिस्टेंट जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) व चीफ मैनेजर (मार्केटिंग) के 18 पद, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और हेड (मार्केटिंग) के 1 पद, वाइस प्रेसीडेंट (ट्रांसफॉर्मेशन) के 1 पद और शेष भर्तियां सीनियर स्पेशल एग्जिक्यूटिव के विभिन्न विभागों के लिए की जाएंगी.
SBI Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
भारतीय स्टेट बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बैंक ने संबंधित विषय में अलग-अलग योग्यता तय की है, जिसमें एमबीए या पीजीडीएम के साथ बीई, बीटेक और सीए शामिल है. शैक्षणिक योग्यता की जानकारी उम्मीदवार एसबीआई नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
UPSC NDA 2 2023 के लिए अलर्ट, एनडीए और नेवल एकेडमिक के लिए आवेदन का आखिरी मौका आज, Apply Now!
SBI Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रोसेस
एसबीआई रेगुलर पदों पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आदार पर करेगा. वहीं कॉन्ट्रैक्ट पदों के लिए इंटरव्यू लेगा.
SBI Recruitment 2023: एप्लीकेशन फीस
इस नौकरी के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देना होगा.
SBI Recruitment 2023: सैलरी मिलेगी शानदार
वाइस प्रेसीडेंट (Transformation)- 50 लाख से 75 लाख रुपये पर एनएम
सीनियर स्पेशल एग्जिक्यूटिव - प्रोग्राम मैनेजर - 22 लाख से 30 लाख रुपये पर एनएम
सीनियर स्पेशल एग्जिक्यूटिव-क्वालिटी एंट ट्रेनिंग (Inbound & Outbound)- 22 लाख रुपये से 30 लाख रुपये पर एनएम
सीनियर स्पेशल एग्जिक्यूटिव- कमांड सेंटर- 22 लाख से 30 लाख रुपये पर एनएम