OPSC Recruitment 2023: ओडिशा में मेडिकल ऑफिसर के सौ से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी. ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर ( Ayurvedic Medical Officers) पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्य है और ओडिशा में नौकरी करना चाहते है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि आयोग ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की है. ओपीएससी भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 मई से शुरू की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट opsc.gov.in से ओपीएससी आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. OPSC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन देखें
OPSC Recruitment 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ओपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 9 मई 2023 से
ओपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 8 जून 2023 तक
OPSC Recruitment 2023: वैकेंसी की डिटेल
ओडिशा लोक सेवा आयोग, ओपीएससी भर्ती 2023 के तहत आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के कुल 116 पदों को भरेगा.
OPSC Recruitment 2023: कितनी उम्र
ओपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से 38 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में छूट ओडिशा राज्य के मूल निवासियों को मिलेगा.
कितनी होनी चाहिए उम्र
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पद के लिए वे ही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी में बैचलर डिग्री हो. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास ओडिशा स्टेट काउंसिल ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
मेडिकल ऑफिसर पद पर चयन
ओपीएससी, आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा कटक/ भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी.