NIA Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने नई भर्ती निकाली है. आयोग ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी में पब्लिक प्रोसिक्यूटर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://upsconline.nic.in एनआईएस भर्ती के इस नोटिफिकेशन को देख सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. उम्मीदवार आवेदन फॉर्म 13 जुलाई तक भर सकते हैं. पब्लिक प्रोसिक्यूटर पद पर 35 साल वाले युवा आवेदन कर सकते हैं.
NIA Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
NIA Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय जांच एजेंसी में पब्लिक प्रोसिक्यूटर में कुल 23 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 13 पद जनरल के लिए और बाकी पद अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं.
UPSC IFS Result 2022: यूपीएससी आईएफएस फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित, 147 कैंडिडेट्स क्वालीफायड
NIA Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एलएलबी डिग्री हो. वर्ड प्रोसेसिंग की बेसिक नॉलेज और इंटरनेट की जानकारी हो. आपराधिक मामलों के संचालन में एक वकील के रूप में 07 वर्ष का अनुभव होना चाहिए या फिर राज्य न्यायिक सेवा या राज्य या केंद्र सरकार के कानूनी विभाग का 07 वर्ष का अनुभव प्राप्त हो.
NIA Recruitment 2023: उम्र सीमा
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांगों को दस साल की छूट है.
NIA Recruitment 2023: सैलरी मिलेगी
पब्लिक प्रोसिक्यूटर के पद पर वेतन मैट्रिक्स में 7वें सीपीसी लेवल 10 (56100 से 177500 रुपये) के अनुसार मिलेगा. टीए को छोड़कर कुल वेतन प्रारंभिक नियुक्ति के समय एचआरए 44900 रुपये और मंहगाई भत्ता प्रति माह लागू होगा.
NIA Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
एनआईए की इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 25 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा.