Sarkari Naukri 2023: संगणक पद पर 583 रिक्तियां, जल्द करें अप्लाई, जानें भर्ती की पूरी जानकारी

Sarkari Naukri 2023: संगणक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 अगस्त तक भर सकते हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sarkari Naukri 2023: संगणक पद पर 583 रिक्तियां
नई दिल्ली:

RSMSSB Sanganak Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संगणक पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. बोर्ड ने उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा है. आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान आरएसएमएसएसबी संगणक भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 10 अगस्त तक भरे जाएंगे. 

RSMSSB Sanganak Recruitment 2023 Notification 

RSMSSB Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग राजस्थान में संगणक के कुल 583 पदों को भरा जाएगा. इसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 512 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 71 पद शामिल हैं.

SSC CHSL 2023 Exam: कर्नाटक, केरल रीजन के लिए टियर 1 इंटिमेशन स्लिप जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RSMSSB Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

आरएसएमएसएसबी संगणक पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा का आयोजन करेगा. परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. 

RSMSSB Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स या इकोनोमिक्स में से किसी एक विषय में बैचलर डिग्री हो. एनआईईएलआईटी नई दिल्ली द्वारा कंप्यूटर संकल्पना का सर्टिफिकेट प्राप्त हो. 

UPSC Recruitment 2023: 71 डिप्टी आर्किटेक्ट सहित अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, योग्यता के साथ महत्वपूर्ण तिथियां जानें

RSMSSB Recruitment 2023: उम्र सीमा

संगणक पद के लिए उम्मीदवार का उम्र 1 जनवरी 2024 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपर आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगा. 

Advertisement

RSMSSB Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग, बीसी (क्रीमी लेयर) और ईबीसी (क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

SSC MTS और हवलदार के 3954 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, मैट्रिक पास करें अप्लाई, जानें फॉर्म भरने का तरीका 

Advertisement

आरएसएमएसएसबी संगणक भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. 
  • इसके बाद होमपेज पर कंप्यूटर एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें. 
  • अब जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए आवेदन करें.
  • आवेदन फॉर्म भरने के साथ डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और अंत में शुल्क का भुगतान कर दें. 
  • अब फॉर्म सबमिट करें और इसका एक प्रिंट आउट ले लें. 


 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?