PSSSB Recruitment 2021:168 विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, 15 जून तक कर सकते हैं अप्लाई

PSSSB Recruitment : अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSSB), पंजाब ने सीनियर इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर, ब्लॉक लेवल एक्सटेंशन ऑफिसर, एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर के 168 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PSSSB Recruitment 2021: 168 विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है.
नई दिल्ली:

PSSSB Recruitment : अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSSB), पंजाब ने सीनियर इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर, ब्लॉक लेवल एक्सटेंशन ऑफिसर, एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर के 168 पदों को भरने के लिए भर्ती अभियान शुरू कर दिया है. आवेदन पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार इसे 15 जून तक भरकर जमा कर सकते हैं.

Apply Online

Job Details

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष रमन बहल ने कहा, "कैप्टन अमरिंदर सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पंजाब इंडस्ट्री एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट में एक्साइज एंड टैक्सेशन इंस्पेक्टर के 51, सीनियर इंडस्ट्रियल प्रमोशन ऑफिसर के 56 और ब्लॉक लेवल एक्सटेंशन ऑफिसर के 61 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है."

उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा एक निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती अभियान सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड वीडियोग्राफी करेगा और जैमर्स और बायोमेट्रिक तकनीक भी स्थापित करेगा.

इसके अलावा, बोर्ड इस समय राज्य के जेल विभाग में कुल 815 वार्डर और 32 मैट्रन भरने के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. उम्मीदवार जिन्होंने 10+2 पास की है और अनिवार्य विषय या वैकल्पिक विषय के रूप में मैट्रिक तक पंजाबी पढ़ी है या पंजाबी भाषा में किसी अन्य समकक्ष परीक्षा को पास किया है, वे इन पदों के लिए पात्र हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 31 मई है.

Featured Video Of The Day
US Election Results से ठीक पहले अमेरिकी Share Market में उछाल
Topics mentioned in this article