Sarkari Jobs: उत्तराखंड में 19000 से अधिक रिक्तियों पर की जाएगी भर्ती, CM Pushkar Singh Dhami ने दी जानकारी

Sarkari Jobs: उत्तरखंड में जल्द ही 19 से अधिक पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इस भर्ती की आधिकारिक पुष्टि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है. उम्मीदवार यूकेपीएससी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Sarkari Jobs: जल्द ही उत्तराखंड में 19000 रिक्तियों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

उत्तराखंड के नौजवानों के लिए एक ख़ुशी की खबर है. जल्द ही उत्तराखंड में 19000 रिक्तियों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे या जॉब तलाश रहे उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे. रोजगार मेले में इस भर्ती की जानकारी पुष्कर सिंह धामी ने दी है. सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यूकेपीएससी द्वारा भर्ती कैलेंडर जारी कर दिया है. भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

पटवारी और लेखपाल के लिए निकली बहाली, 563 पदों पर होगी भर्ती

रोजगार मेले की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड राज्य और बाहरी प्रदेशों से बड़ी-बड़ी कंपनियां इस मेले में भाग ले रहे हैं. राज्य में आयोजित इस रोजगार मेले के माध्यम से कई युवाओं को रोजगार भी दिया जा रहा है. 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कई सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी कर दिया है. इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर विभिन्न परीक्षाओं और भर्ती से संबंधित विस्तृत अधिसूचना की जांच कर सकते हैं. 

मुख्यमंत्री ने युवाओं से आपली करते हुए कहा है कि देवी-देवताओं की चम्पावत की यह भूमि हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करती है. धामी ने युवाओं को यह भी कहा कि रोजगार लेने के साथ-साथ रोजगार देने की क्षमता भी विकसित करें. यहां के युवा जिस भी क्षेत्र में जाएंगे अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे. 

Featured Video Of The Day
Azam Khan Bail: आजम के जेल से निकलते ही Akhilesh Yadav का बयान, समझें सियासी मायने | SP | UP News
Topics mentioned in this article