Sarkari Bank Jobs 2021: यूनियन बैंक ने 25 पदों पर निकाली हैं वैकेंसी, 7 जनवरी तक कर दें आवेदन

Sarkari Bank Jobs 2021: यूनियन बैंक की ओर से डिजिटल टीम, एनालिटिक्स टीम, अर्थशास्त्री टीम, एपीआई प्रबंधन टीम और डिजिटल लेंडिंग टीम में भर्ती की जानी हैं. कुल 25 पदों पर ये भर्ती होनी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूनियन बैंक की ओर से कुल 25 पदों पर निकाली गई हैं भर्ती
नई दिल्ली:

Sarkari Bank Jobs 2021: यूनियन बैंक (Union Bank Jobs) की ओर से एक अधिसूचना जारी कर कई सारे पदों पर भर्ती करने की जानकारी दी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार डिजिटल टीम, एनालिटिक्स टीम, अर्थशास्त्री टीम, एपीआई प्रबंधन टीम और डिजिटल लेंडिंग टीम के लिए भर्ती की जानी हैं. कुल 25 पदों पर ये भर्ती होनी हैं. योग्य उम्मीदवार यूनियन बैंक की वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर दें. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जनवरी, 2022 है.

आवेदन करने की प्रक्रिया

आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, unionbankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. होमपेज पर भर्ती सेक्शन दिखेगा. जहां पर आवेदन पत्र का लिंक होगा. आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद आवेदन पत्र को भर सकेंगे. आवेदन करते हुए शुल्क का भुगतान भी करना होगा जो कि 850 रुपये का है.  एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क राशि 150 रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें- Teacher Recruitment 2021: सैनिक स्कूल में निकली हैं कई सारे पदों पर भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

आयु सीमा

जिन उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 42 साल की है. वो इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

निकाले गए पदों के बारे में जानकारी -

डिजिटल टीम
1 वरिष्ठ प्रबंधक (डिजिटल) 
2 प्रबंधक (डिजिटल)
एनालिटिक्स टीम
3 प्रबंधक - डाटा वैज्ञानिक 
4 प्रबंधक - डेटा विश्लेषक 
5 प्रबंधक - सांख्यिकीविद् 
6 प्रबंधक - डेटाबेस प्रशासक 
अर्थशास्त्री टीम
7 वरिष्ठ प्रबंधक (अर्थशास्त्री) 
8 प्रबंधक (अर्थशास्त्री) 
रिसर्च टीम
9 वरिष्ठ प्रबंधक (उद्योग अनुसंधान) 
10 प्रबंधक (उद्योग अनुसंधान) 
एपीआई प्रबंधन टीम
11 वरिष्ठ प्रबंधक (एपीआई) 
12 प्रबंधक (एपीआई) 
डिजिटल लेंडिंग और फिन टेक टीम
13 वरिष्ठ प्रबंधक (डिजिटल लेंडिंग और फिन-टेक) 
14 प्रबंधक (डिजिटल लेंडिंग और फिन-टेक)

भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन इस लिंक पर है- Union Bank Recruitment 2021

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: Jalgaon में 14 की मौत, आग की अफवाह के बाद पटरी पर उतरे यात्री