SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डॉक्टर पद पर निकाली वैकेंसी, वॉक-इन इंटरव्यू से होगा सिलेक्शन

SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने कंसल्टेंट (डॉक्टर्स इन मेडिकल डिसिप्लिन) के 19 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने डॉक्टर पद पर निकाली वैकेंसी
नई दिल्ली:

SAIL Recruitment 2024: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) ने नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सेल ने कंसल्टेंट (डॉक्टर्स इन मेडिकल डिसिप्लिन) के 19 पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां दुर्गापुर के लिए है. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है. ये भर्तियां वॉक-इन-इंटरव्यू के जरिए की जाएंगी. सेल ने डॉक्टर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेल की आधिकारिक वेबसाइट  sail.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेल भर्ती 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 19 अगस्त 2024 तक भरे जाएंगे. 

DU Recruitment 2024: डीयू के राम लाल आनंद कॉलेज ने निकाली भर्ती, असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए आवेदन शुरू

SAIL Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

  1. जीडीएमओ- 10 पद

  2. जीडीएमओ (डेंटल)- 1 पद

  3. स्पेशलिस्ट (रेडियोलॉजी)- 2 पद

  4. स्पेशलिस्ट (नेत्र रोग)- 1 पद

  5. स्पेशलिस्ट (सर्जरी)- 2 पद

  6. स्पेशलिस्ट (स्त्री रोग और प्रसूति)- 1 पद

  7. स्पेशलिस्ट (एनेस्थिसियोलॉजी)- 1 पद

  8. स्पेशलिस्ट (ओएचएस)- 1 पद

  9. कुल पदों की संख्या- 19 पद

SAIL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता

डॉक्टर के इन पदों के लिए एमबीबीएस डिग्री या बीडीएस डिग्री या एमबीबीएस डिग्री के साथ संबंधित स्पेशएलिटी में पीजी डिग्री या डिप्लोमा का होना जरूरी है. मेडिकल काउंसिल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड डॉक्टर ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान

SAIL Recruitment 2024: अधिकतम उम्र

सेल भर्ती 2024 नोटिफिकेशन के अनुसार कंसल्टेंट पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 69 वर्ष होनी चाहिए. ये भर्तियां एक साल के लिए हैं, जिसे कंपनी जरूरत के हिसाब से एक साल के लिए बढ़ा भी सकती है.  

Advertisement

SAIL Recruitment 2024: कैसा होगा चयन

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर करेगा. इंटरव्यू में उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक और अनुभव प्रमाण पत्र को लेकर जाना होगा. 

Advertisement

BPSC TRE 3.0 2024: 19 जुलाई से आयोजित बीपीएससी टीआरई 3.0 परीक्षा के लिए आंसर-की जल्द, शिक्षक के 86391 पद भरे जाएंगे

Advertisement

SAIL Recruitment 2024: कितनी होगी सैलरी

  • जीडीएमओ-बीडीएस पद पर 70,000 रुपये प्रति माह

  • जीडीएमओ -एमबीबीएस पद पर 90,000 रुपये प्रति माह 

  • स्पेशलिस्ट-एमबीबीएस के साथ संबंधित विषय में पीजी डिप्लोमा होने पर 1,20,000 रुपये प्रति माह

  • स्पेशलिस्ट-एमबीबीएस के साथ संबंधित विषय में पीजी डिग्री होने पर 1,20,000 रुपये प्रति माह

उपरोक्त मासिक पारिश्रमिक दरें सप्ताह में 6 (छह) दिन न्यूनतम 8 घंटे प्रतिदिन अथवा सप्ताह में 48 घंटे काम करने पर लागू होंगी. इसके अलावा, यदि काम प्रतिदिन 8 घंटे से कम अथवा सप्ताह में 48 घंटे से कम है, तो दरें आनुपातिक रूप से निर्धारित की जा सकती हैं. मासिक दर संबंधित श्रेणी की अधिकतम निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
Amritpal Singh की हाईकोर्ट में याचिका, संसद सत्र में शामिल होना चाहता है | Breaking News
Topics mentioned in this article