RSSB प्रहरी सीधी भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी, 803 पदों के लिए करें आवेदन 

RSSB Recruitment 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने प्रहरी सीधी भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. योग्य उम्मीदवार आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RSSB प्रहरी सीधी भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी
नई दिल्ली:

RSSB Prahari Notification 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने प्रहरी सीधी भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. प्रहरी सीधी भर्ती 2024 के जरिए प्रहरी के कुल 803 पदों को भरा जाएगा. बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, हालांकि अभी तक आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं है. जैसे ही आवेदन लिंक बोर्ड की साइट पर एक्टिव होगा, उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों rssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. आरएसएसबी प्रहरी भर्ती 2024 के लिए 24 दिसंबर 2024 से 22 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

BPSC 70th CCE परीक्षा कैंसिल, अब जनवरी के दूसरे हफ्ते में होगी दोबारा से परीक्षा, चेयरमैन ने दी जानकारी

RSSB Recruitment 2024: पदों की संख्या

आरएसएसबी प्रहरी भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल 803 पदों को भरा जाएगा.ये भर्तियां कारागार विभाग में की जाएंगी, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 759 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 44 पद हैं. प्रहरी पद पर चयन चाहने वाले उम्मीदवार को जिस मंडल में यथा जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, टीएसपी क्षेत्र में नियुक्ति चाहिए उन्हें संबंधित मंडल की प्राथमिकता पदों के लिए आवेदन करते समय ही निर्धारित कॉलम में दर्ज करना होगा.

Advertisement

RSSB Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी या सरकार द्वारा समतुल्य घोषित अर्हता. देवनागरी में लिखित हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए.

Advertisement

UPSC Success Story: आईआईटी-जेईई और एसएससी सीजीएल पास किया, फिर UPSC की परीक्षा पास कर बने IAS, इसके बाद बन गएं मेंटर

Advertisement

RSSB Recruitment 2024: आयु सीमा

आवेदकों की आयु 1 जनवरी, 2026 तक 18 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

Advertisement

RSSB Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया 

आरएसएसबी भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया के तीन चरण होंगे- लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट. लिखित परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी. आरएसएसबी प्रभारी भर्ती 2024 लिखित परीक्षा 9, 11 और 12 अप्रैल, 2025 को आयोजित की जाएगी.  बोर्ड द्वारा एक से अधिक चरणों में किसी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा तो उसमें सामान्यकरण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

Rajasthan 4th Grade Vacancy 2025 : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए 52453 पदों पर निकलेंगी भर्तियां, 10वीं पास कर सकेंगे अप्लाई

RSSB Recruitment 2024: वेतनमान

राज्य सरकार के सातवें वेतनमान के अनुसार प्रहरी पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 03 देय है. परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रामिक राज्य सरकार के आदेशानुसार देय होगा.

RSSB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

इन पदों के लिए सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को  400 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में करना होगा.

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय
Topics mentioned in this article