RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में बंपर वैकेंसी, जूनियर इंस्ट्रक्टर के 600 से अधिक पद, सैलरी

RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2024: राजस्थान में लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में बंपर वैकेंसी, जूनियर इंस्ट्रक्टर के 600 से अधिक पद
नई दिल्ली:

RSMSSB Junior Instructor Recruitment 2024: राजस्थान में लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के कुल 676 पदों पर सीधी भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है. योग्य उम्मीदवार 5 अप्रैल, 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

RSMSSB Recruitment 2024: नोटिफिकेशन

RSMSSB Recruitment 2024: पदों की संख्या

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड इस भर्ती अभियान के जरिए जूनियर इंस्ट्रक्टर के 679 पदों को भरेगा. इसमें इंजीनियरिंग ड्राइंग के 100 पद, कंप्यूटर लैब के 202 पद और एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स के लिए 158 पद और वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइस के लिए 219 पद हैं. 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई भर्ती में चयनित 61 उम्मीदवारों को अपात्र घोषित किया, पेपर लीक मामले में कार्रवाई

RSMSSB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

राजस्थान की इस नौकरी के लिए सामान्य श्रेणी / बीसी (क्रीमी लेयर) / ईबीसी (क्रीमी लेयर) के आवेदकों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि बीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) / ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

BPSC TRE 3.0 भर्ती परीक्षा पर बड़ी खबर, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 15 मार्च की परीक्षा पर जानें लेटेस्ट अपडेट 

RSMSSB Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर जूनियर इंस्ट्रक्टर 2024 पोस्ट पर क्लिक करें.

  • रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.

  • फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

Featured Video Of The Day
Supreme Court on UP Madrasa: UP के मदरसों को बड़ी राहत, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट में क्या हुआ?