RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी का मौका, 2,730 पद के लिए क्या है योग्यता यहां जानें?

Sarkari Naukri: अगर आप भी राजस्थान में नौकरी, वो भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान में सरकारी नौकरी का मौका
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2023: अगर आप भी राजस्थान में नौकरी, वो भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने भर्ती निकाली है. RSMSSB ने इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, उसे राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम में भरे जा सकते हैं. बता दें कि बोर्ड ने अब तक इस नौकरी के लिए पंजीकरण लिंक एक्टिव नहीं किया है. आरएसएमएसएसबी रिक्रूटमेंट 2023 के लिए प्रक्रिया आवेदन प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 25 फरवरी, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. RSMSSB Informatics Assistant Recruitment 2023: नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

रिक्तियों की संख्या

आरएसएमएसएसबी भर्ती 2023 प्रक्रिया के जरिए राजस्थान में इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट के कुल 2730 पदों को भरा जाएगा. 

Chhattisgarh Board Exam 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टाइम टेबल 

कौन कर सकता है अप्लाई

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास हिंदी और अंग्रेजी दोनों में 20 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) की टाइपिंग स्पीड भी होनी चाहिए. उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी गई हिंदी का वर्किंग नॉलेज और राजस्थान की संस्कृति का भी ज्ञान होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु सीमा 21 वर्ष से 39 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

Advertisement

CBSE Board Exams 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड  cbse.gov.in पर, बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 

Advertisement

कैसा होगा चयन

आरएसएमएसएसबी, इंफॉर्मेटिक्स असिस्टेंट पद पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी.लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

Advertisement

IGNOU TEE Result 2022: दिसंबर सत्र के लिए इग्नू टीईई के नतीजे घोषित, ignou.ac.in पर चेक करें

Advertisement

कितना देना होगा शुल्क

सामान्य वर्ग/बीसी/ईबीसी (क्रीमि लेयर) के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 450 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं बीसी/ईबीसी (नॉन क्रीमि लेयर) और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान  RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट से करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Canada में Hindu Mandir पर Attack को लेकर S Jaishankar की कड़ी प्रतिक्रिया, Khalistani पर क्या बोले?