RSMSSB Recruitment 2022: जूनियर इंजीनियर के 1092 पद पर मौके, इस तारीख से पहले करें आवेदन 

RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB ) ने जूनियर इंजीनियर के 1092 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 से शुरू होंगी. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 फरवरी से पहले-पहले आवेदन करें. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम में करना होगा.  

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
जूनियर इंजीनियर के 1092 पदों पर मौका
नई दिल्ली:

RSMSSB Recruitment 2022: इंजीनियरिंग पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए जूनियर इंजीनियर के 1000 से ज्यादा पदों पर मौका है. दरअसल राजराजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB ) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer ) के 1092 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां राजस्थान के अलग-अलग विभागों में की जाएंगी.इसमें पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (पीडब्ल्यूडी ) के लिए जूनियर इंजीनियर सिविल में कुल 488 सीटें तय की गई है. वहीं पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में 368 पदों और अन्य विभगों में 236 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. 
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 जनवरी 2022 से शुरू होंगी. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 फरवरी से पहले-पहले आवेदन करें. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन का लिंक वेबसाइट पर 21 जनवरी से एक्टिवेट होगा. योग्य उम्मीदवार इसके लिए राजराजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in.पर क्लिक करें.  

पदों का विवरण
जूनियर इंजीनियर सिविल (डिग्री) : 422 पद
जूनियर इंजीनियर सिविल (डिप्लोमा) : 66 पद

आयु सीमाः इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 49 साल होनी चाहिए.

 योग्यताः जूनियर इंजीनियर के इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास सिविल या मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा का होना आवश्यक है.

ये भी पढ़ेंः JSSC JE Recruitment 2021-22: झारखंड में जूनियर इंजीनियर के 285 पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, ऑनलाइन आवेदन इसी महीने शुरू होंगे

Advertisement


चयनः जूनियर इंजीनियर के कुल 1092 पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा.

 आवेदन शुल्कः उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क भी देना होगा. जनरल और ओबीसी (क्रीमी लेयर) या एसबीसी उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी या एसबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवार को जूनियर इंजीनियर के 1092 पदों पर आवेदन करने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. आपको बता दें कि आवेदन फॉर्म तभी स्वीकार किए जाएंगे जब आवेदन शुल्क जमा होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं.

कैसे भरे आवेदनः आवेदन करने के लिए उम्मीदवार राजराजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. फिर होमपेज पर नीचे की ओर दिए गए रिक्रूटमेंट एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां से नोटिफिकेशन पढ़ें. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन आवेदन के लिंक के लिए 21 जनवरी 2022 का इंतजार करें.  

 महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होंगेः 21 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथिः 19 फरवरी 2022

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान