राजस्थान परिवहन विभाग में 10वीं पास के लिए निकली हैं 197 भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान परिवहन विभाग ने मोटर वाहन उप निरीक्षक (एमवीएसआइ) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये अच्छा अवसर है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजस्थान परिवहन विभाग में 197 पदों पर होनी हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
नई दिल्ली:

RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान परिवहन विभाग ने मोटर वाहन उप निरीक्षक (एमवीएसआइ) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये अच्छा अवसर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राजस्थान परिवहन अधीनस्थ सेवा के अंतर्गत मोटर वाहन उप निरीक्षक (एमवीएसआइ) के पदों पर भर्ती की जानी है. भर्ती विज्ञापन के अनुसार कुल 197 पदों पर नियुक्ति की जानी हैं. इच्छुक उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही जमा करवाया जा सकता है. 

आवेदन फॉर्म का लिंक 2 दिसंबर, 2021 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक पर जाकर आप आवेदन फॉर्म जमा कर सकेंगे. आवेदन फॉर्म जमा करते हुए आपको शुल्क भी भरना होगा. उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 450 रुपये का भुगतान करना होगा. बीसी/ईबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क राशि 350 रुपये है. वहीं एससी व एसटी के उम्मीदवारों को शुल्क राशि के तौर पर 250 रुपये जमा करवाने होंगे. आवेदन की प्रक्रिया 2 दिसंबर 2021 से शुरू कर दी जाएगी, जो कि 31 दिसंबर 2021 चलेगी. इसलिए 31 दिसंबर से पहले ही आप आवेदन फॉर्म जमा करवा दें. चयन किए गए उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार मासिक सैलरी दी जाएगी. 

कौन लोग कर सकते हैं आवेदन

मोटर वाहन उप निरीक्षक (एमवीएसआइ) के पद के लिए वो उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं. जिन्होंने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की है. साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाईल इंजीनयरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा हो. इसके अलावा उम्मीदवारों के पास कम से कम 1 वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए.

Advertisement

इस लिंक पर देखें नोटिफिकेशन- RSMSSB Recruitment 2021

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी