RSMSSB Patwari Result: राजस्थान पटवारी परीक्षा के नतीजे जारी, अब होगी दस्तावेज वेरिफिकेशन प्रक्रिया

RSMSSB Patwari Result: आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) पटवारी भर्ती परीक्षा होने के बाद से ही नतीजे जल्द घोषित होने की उम्मीद की जा रही थी. अगर आपने ये परीक्षा दी है तो नीचे बताए गए चरणों की मदद से नतीजे चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
RSMSSB Patwari Result: भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को हुआ था
नई दिल्ली:

RSMSSB Patwari Result: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया है और अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती परीक्षा होने के बाद से ही नतीजे जल्द घोषित होने की उम्मीद की जा रही थी. अगर आपने ये परीक्षा दी है तो नीचे बताए गए चरणों की मदद से नतीजे चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि पटवारी भर्ती (Patwari Bharti) परीक्षा रिजल्ट कैसे देखें.

पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट कैसे चेक करें (How To Check RSMSSB Patwari Result 2021)

1.RSMSSB Patwari Result 2021 देखने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां पर  होम पेज पर रिजल्ट का लिंक दिया गया होगा.

2.इस लिंक पर क्लिक कर दें. यहां पर Patwar Exam Result 2021 लिखा होगा. इस लिंक को खोल दे. 

3.नया पेज खुलेगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसे जानकारी भरने को कही जाएगी.

4.इस जानकारी को भरकर सब्मिट बटन पर क्ल्कि कर दें. नतीजे का पेज खुल जाएगा. आप अपना रिजल्ट चेक कर लें. 

5.इसे प्रिंट आउट कर लें या फिर आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट लेकर इसे सेव भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- IIT Kharagpur Recruitment 2022 : आईआईटी खड़गपुर में कई पदों पर मौके, जल्द कर दें आवेदन

अब होगी दस्तावेज वेरीफिकेशन की प्रक्रिया

राजस्थान पटवारी भर्ती के तहत 5610 पदों को भरा जाना है. राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा ये भर्तियां निकाली गई हैं. भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर 2021 को हुआ था. जबकि 22 नवंबर 2021 को राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की गई थी. वहीं लिखित परीक्षा में कुल 11339 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिन्हें अब दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचीबद्ध किया जाएगा. दस्तावेज वेरीफिकेशन की डेट और शेड्यूल की जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर दी जाएगी.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India