राजस्थान लैब असिस्टेंट (साइंस) परीक्षा में उत्तीर्ण कैंडिडेट्स को चयन के अगले राउंड में भाग लेना होगा

RSMSSB Lab Assistant Result 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट (साइंस) भर्ती परीक्षा 2022 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर घोषित कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
RSMSSB Lab Assistant Result 2022: राजस्थान लैब असिस्टेंट (साइंस) परीक्षा का रिजल्ट जारी
नई दिल्ली:

RSMSSB Lab Assistant Result 2022: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा (साइंस) 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी है. राजस्थान की लैब असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा (RSMSSB Lab Assistant Result 2022) में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ कैटेगरी वाइज कट-ऑफ भी जारी किया है. RSMSSB ने लैब असिस्टेंट (साइंस) परीक्षा 2022 का आयोजन जून माह में किया था. परीक्षा 28 और 29 जून, 2022 को आयोजित की गई थी. 

RSMSSB Lab Assistant Result 2022: रिजल्ट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

आरसीएमएसएसबी (RSMSSB) की इस भर्ती अभियान के जरिए साइंस, जियोग्राफी और होम साइंस में लैब असिस्टेंट के कुल 1019 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. कुल रिक्तियों में से 841 पदों पर लैब असिस्टेंट (साइंस) की भर्ती की जाएगी. 28 सितंबर को लैब असिस्टेंट (साइंस) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है. 

इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों को चरण- II यानी दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा. इस संबंध में तारीखों की घोषणा बोर्ड द्वारा जल्द ही की जाएगी.

RSMSSB Rajasthan Lab Assistant Result 2022: ऐसे करें चेक

1.आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

2.'परिणाम' टैब पर क्लिक करें.

3.लैब सहायक (विज्ञान) के लिए परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

4.लैब सहायक परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

DU Recruitment 2022: डीयू के मिरांडा हाउंस में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली वैकेंसी, ऑनलाइन अप्लाई करें

शाहरुख खान ने अपनी फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ लिखा मजेदार नोट

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE