RSMSSB जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी, जून में कैंसिल हुई थी परीक्षा, अब भर्ती परीक्षा नवंबर में होगी

RSMSSB Junior Instructor Exam 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जून में आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा का आयोजन किया था. लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया था. बोर्ड फिर से इस भर्ती परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RSMSSB जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

RSMSSB Junior Instructor Exam Schedule 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंस्ट्रक्टर 2024 भर्ती के लिए परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. तय शेड्यूल के अनुसार आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक किया जाएगा. बता दें कि बोर्ड ने जून में आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा का आयोजन किया था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया  था. बोर्ड ने इसी भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान की आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024 अभियान के जरिए जूनियर इंस्ट्रक्टर के कुल 1821 पदों को भरा जाएगा. RSMSSB Junior Instructor Exam Schedule 2024: डायरेक्ट लिंक 

बोर्ड द्वारा आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर परीक्षा सीबीटी मोड कम ओएमआर मोड में किया जाएगा. सीबीटी मोड यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. 

India Post Bharti: पोस्ट ऑफिस में 10वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों के लिए आवेदन शुरू

Advertisement

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 4 जून 2023 को परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. जूनियर इंस्ट्रक्टर (रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर टेक्निशियन) 27 जून 2024 को जूनियर इंस्ट्रक्टर (फिटर) परीक्षा 29 जून 2024 को जूनियर इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा 30 जून 2024 को आयोजित होने वाली परीक्षा शेड्यूल को अपरिहार्य कारणों से बोर्ड ने 22 जून 2024 को स्थगित कर दिया था. 

Advertisement

BPSC TRE 3.0 Admit Card 2024: बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 19 जुलाई से

Advertisement

आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर एग्जाम शेड्यूल (How to download RSMSSB Jr Instructor exam schedule)

  1. सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  2. होमपेज पर, जूनियर इंस्ट्रक्टर 2024 परीक्षा शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.

  3. ऐसा करने पर आरएसएमएसएसबी जूनियर इंस्ट्रक्टर 2024 परीक्षा शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  4. अब परीक्षा शेड्यूल देखें और डाउनलोड करें.

  5. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Indian Bank ने निकाली बंपर वैकेंसी, 1500 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू, चेक एबिलिटी

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article