RSMSSB Exam 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ANM और कॉन्ट्रैक्चुअल नर्स भर्ती परीक्षा की तारीख जारी, परीक्षाएं इन तारीखों पर होंगी

RSMSSB Exam Schedule 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉन्ट्रैक्चुअल फीमेल हेल्थ वर्कर (ANM) और कॉन्ट्रैक्चुअल नर्स (GNM) और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों के लिए परीक्षा शेड्यूल कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ANM और कॉन्ट्रैक्चुअल नर्स भर्ती परीक्षा
नई दिल्ली:

RSMSSB Exam Schedule 2023: आरएसएमएसएबी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कॉन्ट्रैक्चुअल फीमेल हेल्थ वर्कर (ANM) और कॉन्ट्रैक्चुअल नर्स (GNM) और एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के पदों के लिए परीक्षा शेड्यूल कर दी है. आयोग ने इसके लिए एक अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार ये परीक्षाएं 3 और 4 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएंगी. जिन उम्मीदवारों ने राजस्थान की नर्स वाली इस नौकरी के लिए अप्लाई किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से एग्जाम के बदले शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. 

BPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 220 पद

अभी आयोग ने केवल परीक्षा शेड्यूल जारी किया है. एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख की घोषणा करने के लिए वह एक अलग अधिसूचना जारी करेगा. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए राजस्थान में कुल 3646 पदों को भरा जाना है. इनमें 2058 रिक्तियां कॉन्ट्रैक्चुअल फीमेल हेल्थ वर्कर (ANM) के पद के लिए हैं और 1588 रिक्तियां कॉन्ट्रैक्चुअल फीमेल हेल्थ वर्कर (ANM) के पद के लिए और कुल 430 पद एग्रीकल्चर सुपरवाइजर के लिए हैं. 

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

RSMSSB exam 2023: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें
  • सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर 'एडमिट कार्ड' टैब पर क्लिक करें.

  • अब एएनएम, जीएनएम और कृषि पर्यवेक्षक एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

Railways Bharti 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 1600 से अधिक पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरना शुरू, बिना परीक्षा होगा चयन

Featured Video Of The Day
Mumbai में दिल दहला देने वाला Accident, 19 साल के किशोर ने 4 साल के बच्चे को कार से कुचला
Topics mentioned in this article