राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई भर्ती में चयनित 61 उम्मीदवारों को अपात्र घोषित किया, पेपर लीक मामले में कार्रवाई 

Rajasthan PTI Recruitment: राजस्थान सरकार ने पेपर लीक कर भर्ती परीक्षा पास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है. राजस्थान में पेपर लीक कर भर्ती परीक्षाओं को पास कर अवैध तरीके से नौकरी कर रहे लोगों पर कार्रवाई हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई भर्ती में चयनित 61 उम्मीदवारों को अपात्र घोषित किया, पेपर लीक मामले में कार्रवाई 
नई दिल्ली:

Rajasthan PTI Recruitment: राजस्थान सरकार ने पेपर लीक कर भर्ती परीक्षा पास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का मन बना लिया है. राजस्थान में पेपर लीक कर भर्ती परीक्षाओं को पास कर अवैध तरीके से नौकरी कर रहे लोगों पर कार्रवाई हो रही है. ताजा अपडेट में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने पीटीआईटी भर्ती (PTI Recruitment) में चयनित 61 उम्मीदवारों को अपात्र घोषित कर दिया है. आरएसएमएसएसबी ने पीटीआई भर्ती परीक्षा में चयनित 61 उम्मीदवारों की नियुक्ति रद्द कर दी है. 

BPSC TRE 3.0 भर्ती परीक्षा पर बड़ी खबर, बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, 15 मार्च की परीक्षा पर जानें लेटेस्ट अपडेट 

बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि राजस्थान पीटीआई भर्ती परीक्षा में 61 अभ्यर्थियों को विभिन्न कारणों के चलते अपात्र घोषित करने का निर्णय लिया है. अब इन उम्मीदवारों की जगह मेरिट लिस्ट में अगले 61 उम्मीदवारों को शामिल करने की अनुशंसा भेजी जाएगी.

UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी

बोर्ड ने जिन 16 उम्मीदवारों को अपात्र बताया है, उनका अंतिम चयन हो चुका था, लेकिन जांच में उन्हें अपात्र घोषित किया गया है. बता दें कि इन 16 उम्मीदवारों में से कुछ पर डमी कैंडिडेट बिठाने, फर्जी दस्तावेज जमा करने, नकल करने जैसे कई आरोप हैं. इसी कारण बोर्ड ने इन उम्मीदवारों को अपात्र घोषित करने का निर्णय लिया है. अब बोर्ड शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर इन उम्मीदवारों की नियुक्ति रद्द करने की अनुशंसा करेगा. 

SSC ने 10वीं, 12वीं पास के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, 2,049 पदों के लिए आवेदन शुरू, डिटेल

Featured Video Of The Day
Delhi: Rohini में BJP की परिवर्तन रैली, पार्टी कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का उत्साह | PM Modi