RSMSSB CHO 2024: राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा का आंसर-की जारी, आज ही दर्ज कराएं अपनी आपत्ति

RSMSSB CHO Result 2024: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) जल्द ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करेगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
RSMSSB CHO 2024: राजस्थान कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर परीक्षा का आंसर-की जारी
नई दिल्ली:

RSMSSB CHO Answer key 2024: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) एक दिन पहले ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (Community Health Officer) पद के लिए आंसर-की जारी की थी. आरएसएमएसएसबी सीएचओ आंसर-की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है. इसे उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने आंसर-की जारी करने के साथ ही इसपर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी उम्मीदवारों को दिया है. जो उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी सीएचओ प्रोविजनल आंसर-की 2024 से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी सीएचओ प्रोविजनल आंसर-की 2024 को 11 अप्रैल तक चुनौती दे सकेंगे.

आरएसएमएसएसबी सीएचओ प्रोविजनल आंसर-की 2024 पर आपत्ति उठाने के लिए, उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. आरएसएमएसएसबी सीएचओ फाइनल आंसर-की 2024 बोर्ड द्वारा प्रोविजनल आंसर-की 2024 के खिलाफ उम्मीदवारों द्वारा दायर आपत्तियों की समीक्षा करने के बाद जारी की जाएगी.

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया

100 बहुविकल्पीय प्रश्न

आरएसएमएसएसबी सीएचओ पेपर में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल थे जिन्हें दो सेक्शन में बांटा गया था- जनरल अवेयरनेस और सब्जेक्ट. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवार को 4 अंक जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जाएंगे. 

Advertisement

UPSC न्यू भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहति अन्य पद, सैलरी मिलेगी 2 लाख से ऊपर 

सीएचओ के 3, 531 पद 

आरएसएमएसएसबी सीएचओ रिजल्ट 2024 फाइनल आंसर-की के आधार पर  घोषित किया जाएगा. आरएसएमएसएसबी फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे. आरएसएमएसएसबी भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 3,531 सीएचओ रिक्तियों को भरना है. आरएसएमएसएसबी सीएचओ परीक्षा 3 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Advertisement

BOI Recruitment 2024: बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, पूरी जानकारी यहां


 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath Speech: America First, Illegal Immigration, Panama Canal, Mexico पर बड़े ऐलान
Topics mentioned in this article