RSMSSB CET 2023 Admit Card: राजस्थान सीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट, ड्रेस कोड और एग्जाम पैटर्न जानिए

राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने आज RSMSSB CET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से सीईटी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
RSMSSB CET 2023 Admit Card: राजस्थान सीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

RSMSSB CET 2023 Admit Card: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड, जयपुर ने आज, 27 जनवरी, 2023 को आरएसएमएसएसबी सीईटी (RSMSSB CET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने CET परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in से भी आरएसएमएसएसबी सीईटी एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार आरएसएमएसएसबी सीईटी (RSMSSB CET 2023) की परीक्षा फरवरी में होगी. RSMSSB CET 2023 Admit Card

CLAT 2023: क्लैट काउंसलिंग के सेकेंड सीट अलॉटमेंट की लिस्ट  consortiumofnlus.ac.in पर जारी

दो पाली में परीक्षा

परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी- 5 फरवरी, 2023 और 11 फरवरी, 2023 को किया जाएगा. बता दें कि यह परीक्षा इन तीन दिनों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी - सुबह की पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दोपहर पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक होगी. 

Advertisement

Pariksha Pe Charcha 2023: आज होगी परीक्षा पे चर्चा, पीएम मोदी सुबह 11 बजे बच्चों से होंगे रूबरू

Advertisement

कुल 150 प्रश्न होंगे

आरएसएमएसएसबी सीईटी में एक प्रश्न पत्र होगा. इसमें 300 अंकों के लिए कुल 150 प्रश्न होंगे. पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय मिलेगा. 12वीं स्तर के सीईटी परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें तय परीक्षा समय से कम से कम डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. बता दें कि परीक्षा केंद्र में तय समय से 1 घंटे पहले तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी और ठीक एक घंटे के बाद परीक्षा केंद्र का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. 

Advertisement

RSMSSB Forest Guard Result 2022: RSMSSB वन रक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित, जनरल के लिए कट-ऑफ 70%

Advertisement

ड्रेस कोड

बोर्ड ने परीक्षा के लिए ड्रेस कोड भी तय किया है. परीक्षार्थियों को फेस मास्क लगाने के साथ ही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा. परीक्षार्थी को परीक्षा में फुल बाजू की शर्ट व कुर्ता, महिलाएं ब्लाउज, ब्रोच या फूल आदि लगाकर नहीं आएंगी. वहीं पुरुषों को कोट, टाई, मफलर, जाकेट, ब्लेजर, शॉल लेकर आने की मनाही है. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर शर्ट, बिना जेब वाली जर्सी, स्वेटर (बिना बड़े बटन के)  पहनकर आ सकते हैं. वहीं महिलाओं को बालों में रबड़ बैंड या हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं. सभी परीक्षार्थियों को स्वेटर उतारकर तलाशी देनी होगी. 

RSMSSB CET 2023 Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - rsmssb.rajasthan.gov.in या recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद RSMSSB कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
एसएसओ लॉगिन के माध्यम से अपना पंजीकृत नंबर, पासवर्ड जैसे विवरण दर्ज करें और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसी का प्रिंट आउट ले लें

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center