RSMSSB APRO Recruitment 2022: बोर्ड ने पीआरओ पद पर आवेदन की डेट बढ़ाई, जानें नई डेट

RSMSSB APRO Recruitment 2022: 24 जनवरी 2022 को एक नया नोटिस जारी करते हुए बोर्ड ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सहायक जनसंपर्क अधिकारी पद पर भर्ती के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी.
नई दिल्ली:

RSMSSB APRO Recruitment 2022: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB ) ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (Assistant Public Relation Officer) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अगले महीने के लिए बढ़ा दी है. बता दें कि ये भर्तियां राजस्थान सरकार के जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) के कुल 76 पदों पर की जाएंगी. इन पदों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम में  आवेदन आमंत्रित किया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2022 के लिए बढ़ा दी गई है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आरएसएमएसएसपी (RSMSSB ) की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) के पदों पर भर्ती के लिए बोर्ड 24 फरवरी 2022 को परीक्षा का आयोजन करेगा.
आरएसएमएसएसबी एपीआरओ भर्ती 2022 (RSMSSB APRO Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर 2021 को शुरू की गई थी और आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2021 थी, जिसे बोर्ड ने 3 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया था. 24 जनवरी 2022 को एक नया नोटिस जारी करते हुए बोर्ड ने सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने की घोषणा की है.

सहायक जनसंपर्क अधिकारी (APRO) : 76 पद 

योग्यता (Qualification)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो. साथ ही और किसी प्रतिष्ठित समाचार-पत्र कार्यालय में या राज्य सरकार अथवा भारत सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का तीन साल की अनुभव है. पत्रकारिता के क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा एवं स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं.

आयु सीमा (Age)
उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित पदों पर केवल राजस्थान राज्य के स्थानीय निवासियों को ही आरक्षण का लाभ मिलेगा.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB ) ने पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर करेगा. परीक्षा आयोजन बोर्ड द्वारा अवांटित परीक्षा केंद्रों पर की जाएगी.

परीक्षा शुल्क (Exam Fee)
उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम में करना होगा. परीक्षा शुल्क 14 फरवरी 2022 तक जमा करा सकेंगे.

Advertisement

नया नोटिफिकेशन ऐसे करें चेक (Check New Notification)
नोटिफिकेशन देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. होमपेज पर न्यूज नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें. अब नए वेबपेज पर एपीआरओ 2021 रिवाइज्ड एडवर्टाइजमेंट फॉर असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर लिंक पर क्लिक करें. फिर डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर नया नोटिफिकेशन देखें. बोर्ड ने नोटिफिकेशन में कहा है कि विज्ञापन की शेष शर्ते विज्ञापन संख्या 07/202 दिनांक 24.11.2021 के अनुसार यथावत रहेगी.

Advertisement

इन तारीखों का रखें ध्यान (Important Dates) 
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि  14 फरवरी 2022 (रात 1159 बजे तक)
परीक्षा का आयोजन  24 फरवरी 2022

Advertisement

 ये भी पढ़ें ः RSMSSB Patwari Result link: सीधे इस लिंक पर जाकर देखें राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा रिजल्ट

Featured Video Of The Day
AIIMS Doctor Crying Video: मरीज भी रोया, स्टाफ भी रोया...Delhi AIIMS से किस डॉक्टर की हुई ऐसी विदाई?